ETV Bharat / state

सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव: डेलीगेट के 294 पदों में से 102 निर्विरोध चुने गए - ganna samiti election for delegates

सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर में चुनावी प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू की गई. जिसमें गन्ना समिति में 176 गांव के करीब 42000 किसान सदस्य हैं, वहीं समिति में डेलिगेट्स के कुल 294 पदों पर चुनाव होना है. जिसके बाद 11 डायरेक्टर का चुनाव किया जाएगा.

सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव.
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 5:18 PM IST

लक्सर: सहकारी गन्ना विकास समिति के डेलिगेट्स की चुनाव प्रक्रिया गुरुवार को शुरू की गई. इस दौरान कुल 294 पदों में से 102 पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ. वॉर्ड संख्या 1 से 6 तक 61 बुथों पर चुनाव कराया गया. जिसमें करीब बीस हजार मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं शेष 192 पदों के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है.

सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव.

पढ़ें- भाजपा ने कही निर्दलीयों का समर्थन लेने की बात, कांग्रेस ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

बता दें कि सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर में चुनावी प्रक्रिया 11 अक्टूबर से आरंभ हुई थी. जिसमें गन्ना समिति में 176 गांव के करीब 42000 किसान सदस्य हैं, वहीं समिति में डेलिगेट्स के कुल 294 पदों पर चुनाव होना है. जिसके बाद 11 डायरेक्टर का चुनाव किया जाएगा. जिसके बाद 11 डायरेक्टर मिलकर समिति के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. वहीं पदों के लिए गुरुवार को मतदान शुरू किया गया था, जो गुरुवार और शुक्रवार 2 दिनों तक चलेगा.


चुनाव अधिकारी वीके यादव ने बताया कि शुक्रवार को 6 से 13 वॉर्ड तक 51 बूथों पर चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें करीब 20,000 किसान मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि गुरुवार को चुनावी प्रक्रिया के चलते सहकारी गन्ना समिति और आसपास क्षेत्र में भारी गहमागहमी रही. साथ ही समिति परिसर और सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. वहीं इस दौरान यहां किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली.

लक्सर: सहकारी गन्ना विकास समिति के डेलिगेट्स की चुनाव प्रक्रिया गुरुवार को शुरू की गई. इस दौरान कुल 294 पदों में से 102 पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ. वॉर्ड संख्या 1 से 6 तक 61 बुथों पर चुनाव कराया गया. जिसमें करीब बीस हजार मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं शेष 192 पदों के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है.

सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव.

पढ़ें- भाजपा ने कही निर्दलीयों का समर्थन लेने की बात, कांग्रेस ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

बता दें कि सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर में चुनावी प्रक्रिया 11 अक्टूबर से आरंभ हुई थी. जिसमें गन्ना समिति में 176 गांव के करीब 42000 किसान सदस्य हैं, वहीं समिति में डेलिगेट्स के कुल 294 पदों पर चुनाव होना है. जिसके बाद 11 डायरेक्टर का चुनाव किया जाएगा. जिसके बाद 11 डायरेक्टर मिलकर समिति के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. वहीं पदों के लिए गुरुवार को मतदान शुरू किया गया था, जो गुरुवार और शुक्रवार 2 दिनों तक चलेगा.


चुनाव अधिकारी वीके यादव ने बताया कि शुक्रवार को 6 से 13 वॉर्ड तक 51 बूथों पर चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें करीब 20,000 किसान मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि गुरुवार को चुनावी प्रक्रिया के चलते सहकारी गन्ना समिति और आसपास क्षेत्र में भारी गहमागहमी रही. साथ ही समिति परिसर और सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. वहीं इस दौरान यहां किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली.

Intro:लोकेशन--- लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता ---कृष्णकांत शर्मा लक्सर
सलग ---डेलिगेट्स के चुनाव

एंकर-- लक्सर में सहकारी गन्ना विकास समिति में चल रही चुनावी प्रक्रिया के चलते गुरुवार को डेलिगेट्स के लिए चुनाव शुरू हुआ यहां डेलिगेट्स के कुल 294 पदों में 102 पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो चुका है
शेष 192 पदों पर चुनावी प्रक्रिया चल रही है गुरुवार को वार्ड संख्या 1 से 6 तक 61 बुतो पर चुनाव कराया गया जिसमें करीब बीस हजार मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया
Body:
बता दे सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर में चुनावी प्रक्रिया 11 अक्टूबर से आरंभ हुई थी गन्ना समिति में 176 गांव के करीब 42000 किसान सदस्य हैं समिति में डेलिगेट्स के कुल 294 पदों पर चुनाव होना है इसके बाद 11 डायरेक्टर का चुनाव करेंगे तथा इसके प्रांत 11 डायरेक्टर मिलकर समिति के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे पदों के लिए गुरुवार को मतदान शुरू हुआ जो गुरुवार व शुक्रवार 2 दिनों तक चलेगा Conclusion: चुनाव अधिकारी वीके यादव ने बताया कि सहकारी गन्ना समिति लक्सर में डेलिगेट्स के कुल 294 पद हैं जिनमें से 102 पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो चुका है 192 डेलिगेट्स के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है गुरुवार को वार्ड संख्या 1 से वार्ड संख्या 6 तक 61 बूथों पर मतदान कराया गया जिसमें करीब बीस हजार मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 6 से13 वार्ड तक 51 बूथों पर शुक्रवार को चुनाव कराया जाएगा जिसमें करीब बीस हजार किसान मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे गुरुवार को चुनावी प्रक्रिया के चलते सहकारी गन्ना समिति व आसपास क्षेत्र में भारी गहमागहमी रही समिति परिसर व सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही किसानों की भारी भीड़ इस दौरान यहां देखने को मिली

Byet-- वीके यादव( चुनाव अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.