लक्सर: सहकारी गन्ना विकास समिति के डेलिगेट्स की चुनाव प्रक्रिया गुरुवार को शुरू की गई. इस दौरान कुल 294 पदों में से 102 पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ. वॉर्ड संख्या 1 से 6 तक 61 बुथों पर चुनाव कराया गया. जिसमें करीब बीस हजार मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. वहीं शेष 192 पदों के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है.
पढ़ें- भाजपा ने कही निर्दलीयों का समर्थन लेने की बात, कांग्रेस ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप
बता दें कि सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर में चुनावी प्रक्रिया 11 अक्टूबर से आरंभ हुई थी. जिसमें गन्ना समिति में 176 गांव के करीब 42000 किसान सदस्य हैं, वहीं समिति में डेलिगेट्स के कुल 294 पदों पर चुनाव होना है. जिसके बाद 11 डायरेक्टर का चुनाव किया जाएगा. जिसके बाद 11 डायरेक्टर मिलकर समिति के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. वहीं पदों के लिए गुरुवार को मतदान शुरू किया गया था, जो गुरुवार और शुक्रवार 2 दिनों तक चलेगा.
चुनाव अधिकारी वीके यादव ने बताया कि शुक्रवार को 6 से 13 वॉर्ड तक 51 बूथों पर चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें करीब 20,000 किसान मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि गुरुवार को चुनावी प्रक्रिया के चलते सहकारी गन्ना समिति और आसपास क्षेत्र में भारी गहमागहमी रही. साथ ही समिति परिसर और सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. वहीं इस दौरान यहां किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली.