ETV Bharat / state

जेल में बंद कुख्यात अमित उर्फ भूरा का फेसबुक अकाउंट एक्टिव, जांच में जुटी पुलिस

पंजाब की अमृतसर जेल में बंद कुख्यात अमित भूरा का फेसबुक अकाउंट 21 अप्रैल को चार बार अपडेट हुआ है. जिसमें उसने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया है. जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

कुख्यात अमित भूरा का फेसबुक अकाउंट एक्टिव.
author img

By

Published : May 8, 2019, 5:13 PM IST

हरिद्वार: अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के पुलिस भले ही लाभ दावे कर लेकिन इसकी जमीनी हकीकत किसी से भी छुपी नहीं है. ताजा मामला अमृतसर जेल में सजायाफ्ता कुख्यात अमित मलिक उर्फ भूरा का है. जो जेल से ही अपना फेसुबक अकाउंट हैंडल और अपडेट कर रहा है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

पंजाब की अमृतसर जेल में बंद कुख्यात अमित भूरा का फेसबुक अकाउंट 21 अप्रैल को चार बार अपडेट हुआ है. जिसमें उसने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, चर्चाओं में आने के बाद इस मामले की पुलिस पड़ताल में लगी है कि यह अकाउंट खुद भूरा जेल में बैठकर ऑपरेट कर रहा है या कोई और इस फेसबुक आईडी को चला रहा है. 21 अप्रैल को बने इस अकाउंट पर चार फोटो अपलोड की गई है. इनमें से एक ही फोटो हाल ही की है. जबकि, बाकी सब पहले से उसके नाम से चले आ रहे तीन अन्य अकाउंट में भी देखी जा सकती है.

अब ऐसे में सवाल उठता है कि जेल में बैठकर कुख्यात भूरा खुद यह फेसबुक अकाउंट संचालित कर रहा है या इसके पीछे कोई और शख्स है. उत्तराखंड की सीमा से लगे पड़ोसी जिले मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाला बदमाश अमित मलिक उर्फ भूरा का लंबा आपराधिक इतिहास है. हरिद्वार में भूरा ने रुड़की जेल के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग कर बदमाश चीनू पंडित के तीन गुर्गों को मौत का नींद सुला दिया था. इस वारदात ने पूरे सूबे को हिलाकर रख दिया था. वहीं, एक बार भूरा बागपत में उत्तराखंड पुलिस की अभिरक्षा से हथियार लेकर फरार हो गया था. उस वक्त तीन राज्यों ने उस पर 11 लाख का इनाम रखा था. लेकिन बाद में वह नाटकीय ढंग से पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. उसके बाद से भूरा पंजाब की अमृतसर जेल में बंद है.

कुख्यात अमित मलिक उर्फ भूरा के अबतक फेसबुक में तीन अकाउंट मौजूद थे. लेकिन 21 अप्रैल को उसका एक और फेसबुक अकाउंट समाने आया है. जिसमें खुद को उसने गैंगस्टर की जगह प्रॉपर्टी डीलर बताया है और 21 अप्रैल को ही इस अकाउंट में एक घर की प्रतीकात्मक फोटो भी अपलोड की गया है. जबकि, बाकी फोटो पहले के अन्य अकाउंट में भी देखी जा सकती है. साथ ही अमित उर्फ भूरा की इस फेसबुक आईडी में 307 लोग भी जुड़े है. ऐसे में पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है कि कुख्यात जेल में बैठकर यह अकाउंट ऑपरेट कर रहा है या इसके पीछे कोई और है.

हरिद्वार: अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के पुलिस भले ही लाभ दावे कर लेकिन इसकी जमीनी हकीकत किसी से भी छुपी नहीं है. ताजा मामला अमृतसर जेल में सजायाफ्ता कुख्यात अमित मलिक उर्फ भूरा का है. जो जेल से ही अपना फेसुबक अकाउंट हैंडल और अपडेट कर रहा है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

पंजाब की अमृतसर जेल में बंद कुख्यात अमित भूरा का फेसबुक अकाउंट 21 अप्रैल को चार बार अपडेट हुआ है. जिसमें उसने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, चर्चाओं में आने के बाद इस मामले की पुलिस पड़ताल में लगी है कि यह अकाउंट खुद भूरा जेल में बैठकर ऑपरेट कर रहा है या कोई और इस फेसबुक आईडी को चला रहा है. 21 अप्रैल को बने इस अकाउंट पर चार फोटो अपलोड की गई है. इनमें से एक ही फोटो हाल ही की है. जबकि, बाकी सब पहले से उसके नाम से चले आ रहे तीन अन्य अकाउंट में भी देखी जा सकती है.

अब ऐसे में सवाल उठता है कि जेल में बैठकर कुख्यात भूरा खुद यह फेसबुक अकाउंट संचालित कर रहा है या इसके पीछे कोई और शख्स है. उत्तराखंड की सीमा से लगे पड़ोसी जिले मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाला बदमाश अमित मलिक उर्फ भूरा का लंबा आपराधिक इतिहास है. हरिद्वार में भूरा ने रुड़की जेल के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग कर बदमाश चीनू पंडित के तीन गुर्गों को मौत का नींद सुला दिया था. इस वारदात ने पूरे सूबे को हिलाकर रख दिया था. वहीं, एक बार भूरा बागपत में उत्तराखंड पुलिस की अभिरक्षा से हथियार लेकर फरार हो गया था. उस वक्त तीन राज्यों ने उस पर 11 लाख का इनाम रखा था. लेकिन बाद में वह नाटकीय ढंग से पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. उसके बाद से भूरा पंजाब की अमृतसर जेल में बंद है.

कुख्यात अमित मलिक उर्फ भूरा के अबतक फेसबुक में तीन अकाउंट मौजूद थे. लेकिन 21 अप्रैल को उसका एक और फेसबुक अकाउंट समाने आया है. जिसमें खुद को उसने गैंगस्टर की जगह प्रॉपर्टी डीलर बताया है और 21 अप्रैल को ही इस अकाउंट में एक घर की प्रतीकात्मक फोटो भी अपलोड की गया है. जबकि, बाकी फोटो पहले के अन्य अकाउंट में भी देखी जा सकती है. साथ ही अमित उर्फ भूरा की इस फेसबुक आईडी में 307 लोग भी जुड़े है. ऐसे में पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है कि कुख्यात जेल में बैठकर यह अकाउंट ऑपरेट कर रहा है या इसके पीछे कोई और है.

Intro:व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट डाले गए हैं

पुलिस चाहे लाख दावे करें कि अपराधियों पर उनकी नकेल कसी हुई है लेकिन पुलिस के दावों की हवा जेल में बैठे कुख्यात बदमाश लगातार निकाल रहे हैं ताजा मामला पंजाब की जेल से फेसबुक चलाने का सामने आया है अक्सर पुलिस की लापरवाही के नतीजे सामने आते रहे हैं अब ताजा मामले में कुख्यात भूरा जो इन दिनों पंजाब की अमृतसर जेल में बंद है उसका फेसबुक अकाउंट सामने आया है इसके बाद पुलिस में हड़कंप मचा है।


Body:कुख्यात ने खुद को फेसबुक में प्रापर्टी डीलर बताया है बहरहाल पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि यह एकाउंट वे खुद ऑपरेट कर रहा है या फिर कोई और अमृतसर की जेल में बैठकर फेसबुक चला रहे बदमाश अमित मलिक उर्फ भूरा ने अपने नए अकाउंट पर खुद का प्रोफेशन प्रॉपर्टी डीलर बताया है बदमाश ने 21 अप्रैल को बने इस अकाउंट पर चार फोटो अपलोड की है हालांकि एक फोटो नई है बाकी सब पहले से उसके नाम से चले आ रहे तीन अन्य अकाउंट में भी अपलोड की गई है।

अब सवाल ये ही है कि फेसबुक अकाउंट भूरा खुद संचालित कर रहा है या फिर उसके नाम से कोई दूसरा फेसबुक अकाउंट पर सक्रिय है उत्तराखंड के इतिहास में पड़ोसी जिले मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाला बदमाश अमित मलिक उर्फ भूरा ही अब तक का सबसे बड़ा इनामी अपराधी रहा है बागपत में उत्तराखंड पुलिस की अभिरक्षा से स्वचलित हथियार लेकर फरार हुए भूरा पर उस वक्त तीन राज्यों ने 11 लाख का इनाम रखा था लेकिन वह नाटकीय ढंग से पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा था अब भी वह पंजाब की ही जेल में है हरिद्वार में भूरा ने रुड़की जेल के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग कर बदमाश चीनू पंडित के तीन समर्थकों को मौत का नींद सुला दिया था उस वारदात ने पूरे सूबे को हिलाकर रख डाला था अब पंजाब की जेल में बैठकर भूरा फेसबुक पर एक्टिव है।


Conclusion:अब तक उसके तीन अकाउंट थे लेकिन 21 अप्रैल को नया अकाउंट बनाया गया है इस अकाउंट में भूरा ने खुद को गैंगस्टर की बजाय प्रॉपर्टी डीलर बताया है और एक काल्पनिक घर की फोटो भी अपलोड की है बाकी तीन फोटो पहले के अकाउंट में भी नजर आती है और भूरा की फ्रेंड लिस्ट में 305 लोग शामिल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.