ETV Bharat / state

रुड़की: हादसे को न्योता दे रहा गंगनहर पर बना पुल, कुंभ तैयारियों की खुली पोल - हरिद्वार कुंभ की शुरुआत

हरिद्वार कुंभ के बीच रुड़की स्थित गंगनहर पर बना पुल पिछले कई माह से क्षतिग्रस्त है. जो हादसे का न्योता दे रहा है. हर दिन इस पुल से हजारों गाड़ियां गुजरती है. ऐसे में कुंभ मेले को लेकर प्रशासन की तैयारियों पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

roorkee
गंगनहर पर बना पुल क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 7:44 PM IST

रुड़की: कुंभ मेले के लिए भले सरकार ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लेकिन मकर संक्रांति से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. कुंभ मेले को लेकर सरकार ने करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य का काम चलाया गया था, जिससे उत्तराखंड पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते सरकार की योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है.

roorkee
हादसे को न्यौता देता गंगनहर पर बना पुल

ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे DM और SP, मुख्य सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण

आपको बता दें कि मंगलौर NH-58 दिल्ली-हरिद्वार मार्ग के गंगनहर पर बना पुल का एक बड़ा हिस्सा पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त है. इस पुल से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं और अब कुंभ मेले के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे, लेकिन अभी तक भी विभाग के अधिकारियों ने इस पुल की सुध नहीं ली है. पुल का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जबकि कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सरकार ने किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए थे.

गंगनहर पर बना पुल क्षतिग्रस्त

2 माह से जर्जर अवस्था में पुल विभाग की लापरवाही को उजागर करता है, जबकि 2 साल पहले ही इस पुल का निर्माण कराया गया था. वहीं, कुछ दिनों में ही पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे विभागीय अधिकारियों के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

रुड़की: कुंभ मेले के लिए भले सरकार ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लेकिन मकर संक्रांति से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. कुंभ मेले को लेकर सरकार ने करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य का काम चलाया गया था, जिससे उत्तराखंड पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते सरकार की योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है.

roorkee
हादसे को न्यौता देता गंगनहर पर बना पुल

ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे DM और SP, मुख्य सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण

आपको बता दें कि मंगलौर NH-58 दिल्ली-हरिद्वार मार्ग के गंगनहर पर बना पुल का एक बड़ा हिस्सा पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त है. इस पुल से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं और अब कुंभ मेले के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे, लेकिन अभी तक भी विभाग के अधिकारियों ने इस पुल की सुध नहीं ली है. पुल का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जबकि कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सरकार ने किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए थे.

गंगनहर पर बना पुल क्षतिग्रस्त

2 माह से जर्जर अवस्था में पुल विभाग की लापरवाही को उजागर करता है, जबकि 2 साल पहले ही इस पुल का निर्माण कराया गया था. वहीं, कुछ दिनों में ही पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे विभागीय अधिकारियों के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.

Last Updated : Jan 15, 2021, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.