हरिद्वारः गंगा को लेकर ज्वालापुर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर की ओर से दिए बयान का विरोध तेज हो गया है. गंगा की देखरेख के लिए बनाई गई संस्था श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने सुरेश राठौर के बयान की कड़ी निंदा की है. साथ ही उनके बयान को आधार बनाकर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
दरअसल, बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि हर की पैड़ी पर बह रही गंगा अंग्रेजों के द्वारा बनाई गई नहर (स्केप चैनल) है. वहां पर बना ब्रह्मकुंड भी गंगा पर नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि असली ब्रह्मकुंड नीलधारा में है. इसीलिए उन्होंने अपनी रविदास कथा का आयोजन भी नीलधारा पर बनाए गए नए घाट पर किया है.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले की सुनवाई टली, 7 जनवरी को होगी
गंगा और ब्रह्मकुंड को लेकर दिए गए इस बयान पर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर घिरते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सुरेश राठौर का बयान निंदनीय है. प्राचीन काल का जो भी डाटा उनके पास मौजूद है. उससे साबित होता है कि, जहां वर्तमान में ब्रह्मकुंड है, वहीं पर गंगा है.
ये भी पढ़ेंः जानिये, कैसे आप रह सकते हैं जंगली जानवरों के बीच सुरक्षित, वन विभाग देगा ट्रेनिंग
उन्होंने कहा कि स्कंद पुराण और विष्णु पुराण में भी इसका वर्णन है. नीलधारा में घाट बनाने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. गंगा हमारी आत्मा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले पर कोई विवाद पैदा करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.