हरिद्वार: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान पर रोक लगा दी है. मकर संक्रांति पर किसी भी श्रद्धालु को हरकी पैड़ी जाने की अनुमति नहीं है. हरिद्वार जिला प्रशासन के इस फैसले का गंगा सभा ने विरोध किया है.
गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा का कहना है कि जहां राजनीतिक पार्टियों की सभाएं तक नहीं रोकी जा रही हैं, वहीं प्रशासन साल में एक बार पड़ने वाले मकर संक्रांति के पर्व पर प्रतिबंध लगाने का फैसला ले रहा है. मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है.
पढ़ें- मकर संक्रांति पर हरकी पैड़ी पर स्नान नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, कोरोना के बढ़ते मामले बने वजह
प्रदीप शर्मा का कहना है कि हरिद्वार में गंगा का तट इतना बड़ा है कि यदि प्रशासन चाहे तो वह सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करवा कर भी इस स्नान को करवा सकता है, लेकिन इस तरह से लोगों की आस्था पर प्रतिबंध लगाना गलत है.
वहीं हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने भी वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रद्धालु मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार न आए. हरिद्वार में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है.