हरिद्वार: मॉनसून सीजन में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल हरिद्वार में गंगा अलर्ट लेवल से .70 मीटर ऊपर बह रही है.
हरिद्वार में गंगा का अलर्ट लेवल 293 मीटर है और यहां गंगा 293.70 मीटर के लेवल पर बह रही है, जो खतरे के निशान से मात्र 30 सेंटीमीटर कम है. गंगा के इस रौद्र रूप को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन गंगा के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है.
पढ़ें- खतरे के निशान से ऊपर बह रही अलकनंदा नदी, प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग
जिस तरह से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, उससे हरिद्वार समेत यूपी के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार गंगा के बढ़ते जल स्तर पर नजर बनाए हुए है और पल-पल की खबर से आला अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है.
सिंचाई विभाग के जेई राजकुमार के मुताबिक, फिलहाल गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. गंगा अलर्ट लेवल के काफी नजदीक है. श्रीनगर से 40 हजार क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़े जाने से हालात बिगड़े हैं. गंगा के किनारे बसे गांवों को भी अलर्ट कर दिया गया है.