ETV Bharat / state

वीकेंड लॉकडाउन का धर्मनगरी में दिखा असर, बिना श्रद्धालुओं के संपन्न हुई गंगा आरती - Ganga Aarti without devotees

लॉकडाउन के पहले दिन धर्मनगरी में इसका असर देखा गया. सुबह से ही यहां की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं शाम को होने वाली गंगा आरती भी बिना श्रद्धालुओं के संपन्न हुई.

ganga-aarti-conclude-without-devotees-in-haridwar
बिना श्रद्धालुओं के संपन्न हुई गंगा आरती
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:31 PM IST

हरिद्वार: आज हरिद्वार में फिर से बिना श्रद्धालुओं के गंगा आरती हुई. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के साथ ही पुलिस प्रशासन भी लगातार अलर्ट है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष तौर पर एहतियात बरती जा रही है. इससे पहले भी हर की पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती गिने चुने लोगों की मौजूदगी में ही संपन्न होती थी. हर बीतते दिन के साथ लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है जिसके कारण लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं.

बिना श्रद्धालुओं के संपन्न हुई गंगा आरती

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 4 जिलों में 2 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. जिसमें धर्मनगरी हरिद्वार को भी शामिल किया गया है. लॉकडाउन के पहले ही दिन धर्मनगरी में इसका असर देखा गया. सुबह से ही यहां की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं शाम को होने वाली गंगा आरती भी बिना श्रद्धालुओं के संपन्न हुई.

पढ़ें- उत्तराखंड में 4,102 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 51 की मौत

हरिद्वार में होने वाली हर की पैड़ी पर गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. आज भी कई यात्री गंगा आरती देखने के लिए यहां पहुंचे थे. मगर लॉकडाउन के कारण उन्हें हर की पैड़ी पर जाने की अनुमति नहीं दी गई. आज गंगा आरती में केवल गंगा सभा के सदस्य और गंगा आरती करने वाले पुरोहित ही शामिल हुए.

पढ़ें-कंटेनमेंट जोन में मारपीट का वीडियो वायरल, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हालांकि ईटीवी भारत अपनी विशेष प्रस्तुति के जरिए देश के कोने-तक गंगा आरती पहुंचाने की कोशिशों में लगा हुआ है. हरकी पैड़ी में होने वाली गंगा आरती का सीधा प्रसारण ईटीवी भारत के मोबाइल एप पर आसानी से देखा जा सकता है.

हरिद्वार: आज हरिद्वार में फिर से बिना श्रद्धालुओं के गंगा आरती हुई. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के साथ ही पुलिस प्रशासन भी लगातार अलर्ट है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष तौर पर एहतियात बरती जा रही है. इससे पहले भी हर की पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती गिने चुने लोगों की मौजूदगी में ही संपन्न होती थी. हर बीतते दिन के साथ लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है जिसके कारण लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं.

बिना श्रद्धालुओं के संपन्न हुई गंगा आरती

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 4 जिलों में 2 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. जिसमें धर्मनगरी हरिद्वार को भी शामिल किया गया है. लॉकडाउन के पहले ही दिन धर्मनगरी में इसका असर देखा गया. सुबह से ही यहां की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं शाम को होने वाली गंगा आरती भी बिना श्रद्धालुओं के संपन्न हुई.

पढ़ें- उत्तराखंड में 4,102 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 51 की मौत

हरिद्वार में होने वाली हर की पैड़ी पर गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. आज भी कई यात्री गंगा आरती देखने के लिए यहां पहुंचे थे. मगर लॉकडाउन के कारण उन्हें हर की पैड़ी पर जाने की अनुमति नहीं दी गई. आज गंगा आरती में केवल गंगा सभा के सदस्य और गंगा आरती करने वाले पुरोहित ही शामिल हुए.

पढ़ें-कंटेनमेंट जोन में मारपीट का वीडियो वायरल, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हालांकि ईटीवी भारत अपनी विशेष प्रस्तुति के जरिए देश के कोने-तक गंगा आरती पहुंचाने की कोशिशों में लगा हुआ है. हरकी पैड़ी में होने वाली गंगा आरती का सीधा प्रसारण ईटीवी भारत के मोबाइल एप पर आसानी से देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.