रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर में एक व्यक्ति द्वारा अपने साथी को गंगनहर ने धक्का देकर मारने ओर दूसरे साथी को जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पुलिस को इस मामले में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के पाकबड़ा निवासी शादाब मलिक नामक शख्स ने पिरान कलियर थाना पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि उसके पिता अल्ताफ अपने साथी जीशान और हसनैन के साथ बीते शनिवार को पिरान कलियर गये थे. जिसके बाद उसके पिता के साथी हसनैन ने उसे सूचना दी कि उसके पिता अल्ताफ को जीशान ने गंगनहर नहर में धक्का देकर मार दिया है. उसको भी धक्का देकर जान से मारने का प्रयास किया गया है.
सूचना मिलने के बाद वह पिरान कलियर आए और पिता को आसपास क्षेत्र में ढूंढा. लेकिन उसके पिता का कुछ पता नहीं चल सका. हसनैन के मुताबिक उसके पिता ने जीशान को कुछ पैसे उधार दिए हुए थे. इस कारण जीशान ने उसके पिता को नहर में धक्का देकर उनकी हत्या कर दी. हसनैन के मुताबिक विरोध करने पर उसको को भी जान से मारने का प्रयास किया गया. पीड़ित बेटे ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पिरान कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि शादाब की तहरीर पर उत्तर प्रदेश के असमोली संभल निवासी जीशान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: रुड़की में बीजेपी पार्षद के देवर की हत्या, बदमाशों ने दफ्तर में घुसकर चलाई गोलियां