हरिद्वार: धर्म नगरी में जितनी तेजी से औद्योगिक इकाइयां लग रही हैं, उसी तेजी से अपराधी भी बढ़ रहे हैं. स्क्रैप बेचने के नाम पर एक कारोबारी से साढ़े नौ लाख रुपये हड़प लेने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार गढ़मीरपुर रानीपुर के रहने वाले अहतशाम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह स्क्रैप बेचने और खरीदने का कारोबार करता है. इसी सिलसिले में नवंबर माह में मोबाइल फोन पर कॉल आई थी. मनोज नाम के व्यक्ति ने बात करते हुए कहा कि फर्म मैसर्स गणेश इंटरप्राईजेज के मालिक गणेश प्रहलाद जयसवाल निवासी समर्थ निवास ग्राउंड फ्लोर सिद्धि विनायक मंदिर क्रांति चौक रावेर जलगांव महाराष्ट्र स्क्रैप बेचने व लेने का कार्य करते हैं. ग्राम मोतीपुर तहसील नानपारा जिला बहराईच उत्तर प्रदेश में करीब 250 टन लोहे का स्क्रैप खरीदा हुआ है. जिसे बेचना चाहते हैं. जिसके बाद 30 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से सौदा तय हो गया.
पढ़ें- Paper Leak Case: पूर्व बीजेपी नेता सहित तीन फरार आरोपियों पर इनाम घोषित, जल्द होगी गिरफ्तारी
आरोप है कि 11 हजार रुपये बयाना देने के बाद बहराईच से ट्रक में माल लाद लिया गया. इसके बाद फर्म के खाते में 9.39 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए गए. इसके बाद ई-वे बिल लेकर कोई नहीं आया, न गाड़ी पहुंची. कई दिन बीतने के बाद सभी ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए. जब मौके पर पहुंचे तो कत्था मिल के मालिक ने बताया उन्हें केवल 20 हजार रुपये दिए गए, अन्य रकम नहीं मिली, जबकि मनोज व अन्य लोगों के नंबर बंद आ रहे हैं, जिसके बाद माल को वापस उतरवा लिया गया.
आरोप है कि षडयंत्र कर धोखाधड़ी से साढ़े नौ लाख रुपये हड़पे गए हैं. इस संबंध में पीड़ित कारोबारी जब कोतवाली रानीपुर में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी वहां से डरा धमका कर भगा दिया. उसकी तहरीर पर किसी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद हार कर उसे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को फटकार लगाकर आरोपियों के खिलाफ तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया आरोपी मनोज, गणेश प्रहलाद जयसवाल, अंकित, जगदीश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.