ETV Bharat / state

हरिद्वार में फर्म मालिक से लाखों की धोखाधड़ी, पीड़ित ने अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया - Fraud of lakhs from businessman

हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया की एक फर्म के मालिक ने रुड़की निवासी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, एक दूसरे मामले में कनखल थाना पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

fraud
fraud
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 7:54 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया की एक फर्म के मालिक ने रुड़की निवासी व्यक्ति के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि धोखाधड़ी से लाखों रुपए की रकम हड़प ली गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, विकास गोयल ने एसएसपी को शिकायत देकर बताया कि उसकी इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद में दुर्गा इंडस्ट्रीज, एफ-4 है. वह इलेक्ट्रिकल होलसेलर हैं और एंकर, पैनासोनिक व पोलीकेब इंडिया लिमिटेड कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं.

आरोप है कि आकाश सोंधी प्रोपराईटर नगीना कार्पोरेशन स्थित ए-3 आकांक्षा अपार्टमेंट मलकपुर, न्यू आदर्शनगर रुड़की ने फर्म से माल लिया. लाखों रुपये उसकी तरफ बकाया हो गया. आरोप लगाया कि आकाश ने छल, कपट से लाखों रुपए हड़प लिए. धोखा देने की नीयत से सिक्योरिटी के रूप में दिए गए दो चेक बिना भुगतान के वापस हो गए. अमानत में खयानत करते हुए छल से पैसे हड़प लिए हैं. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

दो महीने से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार: तो वहीं. कनखल थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व एक युवक के घर पर हत्या के प्रयास से फायरिंग करने वाले फरार आरोपी को आखिरकार कनखल थाना पुलिस ने दबोच लिया है. दरअसल, राजकुमार मलिक निवासी सुमन विहार जगजीतपुर ने 15 अक्टूबर 2021 को ऋषभ चौहान निवासी नूरपुर पजनहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके पुत्र को जान से मारने के नीयत से घर पर फायरिंग की थी. गाली गलौच करते हुए हत्या की धमकी दी गई थी.

ये भी पढ़ें- पौड़ी में दो बच्चों की मां लापता, हरिद्वार में युवक नाबालिग को लेकर हुआ फरार

मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. इस मामले में गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी ऋषभ फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस ने कई बार अलग-अलग स्थानों पर दबिश भी दी थी. लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगाता था.

थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को ऋषभ चौहान को मोहल्ला हनुमानगढ़ी कनखल से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तत्काल ही शुक्रवार शाम कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया है.

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया की एक फर्म के मालिक ने रुड़की निवासी व्यक्ति के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि धोखाधड़ी से लाखों रुपए की रकम हड़प ली गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, विकास गोयल ने एसएसपी को शिकायत देकर बताया कि उसकी इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद में दुर्गा इंडस्ट्रीज, एफ-4 है. वह इलेक्ट्रिकल होलसेलर हैं और एंकर, पैनासोनिक व पोलीकेब इंडिया लिमिटेड कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं.

आरोप है कि आकाश सोंधी प्रोपराईटर नगीना कार्पोरेशन स्थित ए-3 आकांक्षा अपार्टमेंट मलकपुर, न्यू आदर्शनगर रुड़की ने फर्म से माल लिया. लाखों रुपये उसकी तरफ बकाया हो गया. आरोप लगाया कि आकाश ने छल, कपट से लाखों रुपए हड़प लिए. धोखा देने की नीयत से सिक्योरिटी के रूप में दिए गए दो चेक बिना भुगतान के वापस हो गए. अमानत में खयानत करते हुए छल से पैसे हड़प लिए हैं. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

दो महीने से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार: तो वहीं. कनखल थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व एक युवक के घर पर हत्या के प्रयास से फायरिंग करने वाले फरार आरोपी को आखिरकार कनखल थाना पुलिस ने दबोच लिया है. दरअसल, राजकुमार मलिक निवासी सुमन विहार जगजीतपुर ने 15 अक्टूबर 2021 को ऋषभ चौहान निवासी नूरपुर पजनहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके पुत्र को जान से मारने के नीयत से घर पर फायरिंग की थी. गाली गलौच करते हुए हत्या की धमकी दी गई थी.

ये भी पढ़ें- पौड़ी में दो बच्चों की मां लापता, हरिद्वार में युवक नाबालिग को लेकर हुआ फरार

मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. इस मामले में गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी ऋषभ फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस ने कई बार अलग-अलग स्थानों पर दबिश भी दी थी. लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगाता था.

थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को ऋषभ चौहान को मोहल्ला हनुमानगढ़ी कनखल से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तत्काल ही शुक्रवार शाम कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.