ETV Bharat / state

हरिद्वार सांसद प्रतिनिधि के होटल की बना दी फर्जी आईडी, बुकिंग के नाम पर यात्रियों से ठगी

हरिद्वार के कनखल में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि का पार्क ग्रैंड होटल है, लेकिन कुछ शातिरों ने उनके होटल की फर्जी आईडी बनाकर यात्रियों से रुपए ऐंठ लिए. जब यात्री उनके होटल में पहुंचे तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ. अब मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

haridwar hotel fraud
पार्क ग्रैंड होटल हरिद्वार
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 8:12 AM IST

हरिद्वारः यात्रा सीजन में इस बार हरिद्वार में ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. सरकारी गेस्ट हाउस दाम कोठी में फर्जीवाड़े का मामले खुलासा भी नहीं हुआ था कि अब हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि के होटल की फर्जी आईडी बना दी गई. इतना ही नहीं इस आईडी के आधार पर उनके होटल के कमरे बुक कर पैसों की ठगी भी कर ली गई. होटल के मैनेजर की ओर से अज्ञात ठगों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

बता दें कि हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) के प्रतिनिधि और बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि का कनखल में हाईवे पर शंकराचार्य चौक के पास पार्क ग्रैंड (Park Grand Hotel) नाम से होटल है. होटल मैनेजर मो. फैसल ने कनखल पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी व्यक्ति ने होटल के नाम से फर्जी आईडी बना दी है. जो यात्रियों से होटल में कमरों की बुकिंग कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है. बुकिंग के नाम पर लोगों से पैसे अपने अकाउंट में मंगवा रहा है. अभी तक कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के लिए हेली सेवा बुक कर रहे हैं तो सावधान! ऑनलाइन फ्रॉड के केस बढ़े

वहीं, ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद होटल पहुंचने पर पता चल रहा है कि बुकिंग हुई ही नहीं. उनसे ऑनलाइन ठगी की गई है. बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार हुए लोगों ने होटल में जाकर फर्जी आईडी के साथ दर्शाया गया मोबाइल नंबर कर्मचारियों को दिखाया. जिसके बाद पुलिस को शिकायत की गई. मामले में इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वारः यात्रा सीजन में इस बार हरिद्वार में ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. सरकारी गेस्ट हाउस दाम कोठी में फर्जीवाड़े का मामले खुलासा भी नहीं हुआ था कि अब हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि के होटल की फर्जी आईडी बना दी गई. इतना ही नहीं इस आईडी के आधार पर उनके होटल के कमरे बुक कर पैसों की ठगी भी कर ली गई. होटल के मैनेजर की ओर से अज्ञात ठगों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

बता दें कि हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) के प्रतिनिधि और बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि का कनखल में हाईवे पर शंकराचार्य चौक के पास पार्क ग्रैंड (Park Grand Hotel) नाम से होटल है. होटल मैनेजर मो. फैसल ने कनखल पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी व्यक्ति ने होटल के नाम से फर्जी आईडी बना दी है. जो यात्रियों से होटल में कमरों की बुकिंग कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है. बुकिंग के नाम पर लोगों से पैसे अपने अकाउंट में मंगवा रहा है. अभी तक कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ के लिए हेली सेवा बुक कर रहे हैं तो सावधान! ऑनलाइन फ्रॉड के केस बढ़े

वहीं, ऑनलाइन बुकिंग कराने के बाद होटल पहुंचने पर पता चल रहा है कि बुकिंग हुई ही नहीं. उनसे ऑनलाइन ठगी की गई है. बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार हुए लोगों ने होटल में जाकर फर्जी आईडी के साथ दर्शाया गया मोबाइल नंबर कर्मचारियों को दिखाया. जिसके बाद पुलिस को शिकायत की गई. मामले में इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.