लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों की जमानत याचिका निरस्त हो गई है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उनकी याचिका को निरस्त किया. यह मामला फर्जी भर्ती सेंटर से जुड़ा है. वहीं, पुलिस ने 150 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ चार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर कुड़ी निवासी रजवंत ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें रजवंत ने बताया कि रायसी गांव में भर्ती संबंधित पोस्टर लगा था. जिसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर उन्होंने संपर्क किया. इसके बाद सिडकुल में सुपरवाइजर की नौकरी का लालच देकर दस्तावेजों के साथ उसे सहारनपुर बुलाया गया. बताए गए पते पर पहुंचने के पश्चात उसका एक कथित अधिकारी ने इंटरव्यू लिया और नौकरी देने के लिए उससे पचास हजार रुपए की मांग की.
पीड़ित के मुताबिक, बतौर एडवांस के रूप में उसने बीस हजार रुपए उसी समय दे दिए थे. बाकी नौकरी मिलने पर देने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद आरोपी पूरी रकम पहले देने का दबाव बनाने लगे. इस बीच उसे आरोपियों के फर्जीवाडे़ की जानकारी मिलने पर उसने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की. जांच में सामने आए तथ्यों और सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने फर्जी भर्ती सेंटर चलाने वाले गिरोह के सरगना सकिब निवासी अंबेहटा थाना नकुड़ सहारनपुर यूपी और विपिन निवासी हरचंदपुर रायबरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके कब्जे से चार कंप्यूटर, फर्जी नियुक्ति पत्र, पंपलेट और कई लोगों के शैक्षिक प्रमाणपत्र बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ेंः Ramnagar News: पीलिया की शिकायत पर 'डॉक्टर' के पास ले गए परिजन, एक इंजेक्शन से बिगड़ी तबीयत, मौत
उनसे की गई पूछताछ में गिरोह में शामिल अन्य लोगों के नाम सामने आए. जिस पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर गिरोह के मुर्तुजा ग्राम अंबेहटा थाना नकुड और शोएब निवासी इस्लामनगर थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर यूपी और शौकीन उर्फ काना निवासी कंद्रावली थाना कांधला शामली यूपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था. उनके कब्जे से लैपटॉप, स्कैनर, फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, बड़ी मात्रा में शैक्षिक प्रमाण पत्र और पैंपलेट बरामद किए गए थे. मामले में मुर्तजा और शोएब के वकील ने उनकी जमानत को लेकर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर शनिवार को सुनवाई हुई. मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकर राज ने उनकी जमानत याचिका निरस्त कर दी.
लक्सर में 150 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ चार तस्कर गिरफ्तारः लक्सर कोतवाली पुलिस ने गौकशी मामले में 4 तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम कुर्बान, सलीम, मतलब और फारुख है. मौके पर आरोपियों के कब्जे से 150 किलो प्रतिबंधित मांस, कुल्हाड़ी, छुरी समेत अन्य उपकरण बरामद हुआ है. गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.
देहरादून में पुलिस ने चलाया अभियान: गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सर्तक हो गई है. जिसके चलते रायपुर पुलिस नें किरायेदारों और मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया. पुलिस टीम ने एमडीडीए कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी,जैन प्लाट, बानी बिहार, शिवाजी एनक्लेव मे रहने वाले 600 परिवारों का सत्यापन किया. किरायेदारों और मजदूरों का सत्यापन न कराने वाले 50 मकान मालिकों का चालान कर पांच लाख रुपए का जुर्माना किया.