हरिद्वार: अस्थायी जेल से फरार आठ कैदियों में पुलिस ने चार कैदियों को पकड़ लिया है. हरिद्वार पुलिस ने फरार कैदी निशांत और सागर को कलियर से पकड़ा है. जबकि नीशू गंगनहर और वाजिद रानीपुर से पकड़ा गया है. इसके साथ ही पुलिस फरार अन्य चार कैदियों की तलाश में भी ऑपरेशन चला रही है. पुलिस द्वारा पूरे हरिद्वार जिले के तमाम रास्तों पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है.
बता दें, जिला मुख्यालय रोशनाबाद में स्थित भिक्षुक गृह को अस्थायी जेल बनाया गया है. आज सुबह अस्थायी जेल से आठ कैदी फरार हो गए. कई घंटे तक तो आसपास ही कैदियों की तलाश होती रही. कुछ देर पहले पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई है. कैदियों की तलाश में पुलिस चप्पे-चप्पे पर चेकिंग कर रही है. जिलेभर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार की अस्थाई जेल से 8 कैदी फरार, अलर्ट जारी, सीमाओं पर बढ़ी चौकसी
कोतवाल मनोज कुमार मेनवाल के नेतृव में पुलिस टीम जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. फरार कैदियों में दो कैदी गंगनहर थाना क्षेत्र सैनिक कॉलोनी के रहने वाले बताए गए हैं. ऐसे में पुलिस दोनों फरार कैदियों के निवास स्थान, रिश्तेदार एवं संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है.