लक्सर: पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) से पहले कांग्रेस से नेताओं का पलायन लगातार जारी है. बुधवार को उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री प्रमोद खारी (congress state general secretary Pramod Khari) ने पार्टी से इस्तीफा दिया. आज प्रमोद खारी ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वॉइन कर लिया है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे.
भाजपा में शामिल होने के बाद प्रमोद खारी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रमोद खारी ने कहा कांग्रेस में मनमानी चल रही है और केवल चापलूसी करने वाले को ही तवज्जो दी जा रही है. प्रमोद खारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सच्चे कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है. इसलिए उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थामा है. भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और पीएम मोदी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर ही उन्होंने भाजपा ज्वॉइन की है.
पढे़ं- हरीश रावत ने राहुल गांधी को अपना जीवन किया समर्पित, बोले- आपके हाथों में मेरा राजनीतिक भविष्य
इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा लोगों का विश्वास भारतीय जनता पार्टी में बढ़ रहा है. यही कारण है कि अन्य पार्टियां छोड़कर लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. जिस तरह से बीजेपी का कुनबा बढ़ा है, उसे देखकर लगता है कि इस बार पंचायत चुनाव में हरिद्वार में भाजपा की बड़ी जीत होने वाली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) ने भी दावा किया कि इस बार हरिद्वार पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ही जीत होगी. उन्होंने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष भी बीजेपी का ही बनेगा.
तेज हुई पंचायत चुनाव की तैयारियां: वहीं, हरिद्वार जिले में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारियां की गई हैं. बीते रोज हरिद्वार के सीडीओ प्रतीक जैन ने लक्सर क्षेत्र का दौरा किया. जहां उन्होंने लक्सर और खानपुर क्षेत्र में बने मतदान और मतगणना स्थलों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उनके साथ लक्सर के एसडीएम गोपालराम बिनवाल और चुनाव ड्यूटी में लगे कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
सीडीओ प्रतीक जैन ने बताया पंचायत चुनाव की मतगणना और मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारियां की हैं. 26 सितंबर को मतदान वाले दिन सभी पोलिंग बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी. मतगणना को लेकर भी पुख्ता तैयारियां की गई हैं. मतगणना के लिए पूरे जिले में 280 टेबल बनाई गई हैं. जिनमें से 36 लक्सर में हैं.