हरिद्वार: देश में लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को राज्य सरकार बस ओर ट्रेन से प्रदेश वापस ला रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब दो लाख पच्चीस हजार उत्तराखंड के प्रवासी अपने राज्य वापस आना चाहते हैं. अब तक करीब 40 हजार प्रवासियों को वापस लाया जा चुका है.
प्रदेश सरकार का मानना है, कि आने वाले 2 लाख 25 हजार लोगों में से करीब 25 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने प्रदेश सरकार का घेराव किया. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेशभर में कर्फ्यू लगाने की मांग की है, जिससे यहां रह रहे लोगों के संक्रमित होने का खतरा कम हो.
ये भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज देने पर सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा- भविष्य के लिए सराहनीय पहल
वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने कहा, कि आखिर सरकार प्रदेश में रह रहे लोगों की जान से इस तरह से खिलवाड़ क्यों कर रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है, कि अगर प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगाया गया तो वह मुख्यमंत्री आवास के बाहर खुदकुशी करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.