ETV Bharat / state

विपक्षी दल कर रहे जनता को गुमराह, भाजपा के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरिः तीरथ सिंह रावत - Article 370 abolished from Kashmir

रुड़की नगर निगम के कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोग सत्ता पाने के लिए अलग-अलग तरह से लोगों को भ्रमित करते हैं. लेकिन भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखती है.

roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 5:00 PM IST

रुड़की: नगर निगम के एक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान युग सोशल मीडिया का है, जिस पर लोगों को देश और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी मिल रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय आ रहा है. ऐसे में बहुत सी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में दिखाई देंगी, जो जनता को गुमराह करने का काम करेंगी. कुछ लोग सत्ता पाने के लिए अलग-अलग तरह से लोगों को भ्रमित करेंगे, लेकिन भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जो राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखती है.

वहीं, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तीरथ सिंह रावत ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आप का काम लोगों को केवल गुमराह करना है, उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान दिल्ली सीएम ने साफ मना किया था कि दिल्ली के अस्पतालों में बाहर वालों के लिए कोई जगह नहीं है.

वहीं, उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे लोगों ने इस देश के लिए काम किया. उन्होंने अपनी कुर्सी को त्याग दिया. लेकिन देश की आन-बान-शान को बरकरार रखा. उन्होंने कहा कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मिला, जिसने कश्मीर से 370 धारा खत्म की. तीन तलाक कानून बनाया. ऐसे ऐतिहासिक कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी दौरे पर पहाड़ी रंग में रंगे दिखे पीएम मोदी, सदरी-टोपी ने जमायी महफिल

उन्होंने कहा क दुनिया भी इस देश के प्रधानमंत्री की नीतियों पर चल पड़ी है. आज दुनिया के देशों में नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भारत आज आत्मनिर्भर देश बनता जा रहा है. कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी ने काफी काम किया है. सड़कों से लेकर तमाम हाईवे से पूरे देश को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को नए आयाम दिए हैं.

रुड़की: नगर निगम के एक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान युग सोशल मीडिया का है, जिस पर लोगों को देश और प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी मिल रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय आ रहा है. ऐसे में बहुत सी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में दिखाई देंगी, जो जनता को गुमराह करने का काम करेंगी. कुछ लोग सत्ता पाने के लिए अलग-अलग तरह से लोगों को भ्रमित करेंगे, लेकिन भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जो राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखती है.

वहीं, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तीरथ सिंह रावत ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आप का काम लोगों को केवल गुमराह करना है, उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान दिल्ली सीएम ने साफ मना किया था कि दिल्ली के अस्पतालों में बाहर वालों के लिए कोई जगह नहीं है.

वहीं, उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे लोगों ने इस देश के लिए काम किया. उन्होंने अपनी कुर्सी को त्याग दिया. लेकिन देश की आन-बान-शान को बरकरार रखा. उन्होंने कहा कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मिला, जिसने कश्मीर से 370 धारा खत्म की. तीन तलाक कानून बनाया. ऐसे ऐतिहासिक कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी दौरे पर पहाड़ी रंग में रंगे दिखे पीएम मोदी, सदरी-टोपी ने जमायी महफिल

उन्होंने कहा क दुनिया भी इस देश के प्रधानमंत्री की नीतियों पर चल पड़ी है. आज दुनिया के देशों में नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भारत आज आत्मनिर्भर देश बनता जा रहा है. कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी ने काफी काम किया है. सड़कों से लेकर तमाम हाईवे से पूरे देश को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को नए आयाम दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.