हरिद्वार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान यानी जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता पर कांग्रेस हमलावर है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने महेंद्र भट्ट के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा है कि देश में जिनके पास घर नहीं है क्या वे राष्ट्रभक्त नहीं है? कई ऐसे लोग हैं, जिनके पास घर नहीं हैं. ऐसे में वे तिरंगा कहां लगाएं?
दरअसल, हरिद्वार में कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा (Congress Bharat Jodo Tiranga Yatra) निकाली गई. इस दौरान कांग्रेस नेता हरीश रावत समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने शहीद मेजर रंजीत सिंह पंवार (Martyr Major Ranjit Singh Panwar) के स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान 'जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता' पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी की राष्ट्रभक्ति पर सवाल नहीं उठाने चाहिए. कांग्रेस उनके राष्ट्रभक्ति पर हमेशा श्रद्धावत रही है. भारत जोड़ना ही तिरंगे की शान है.
ये भी पढ़ेंः महेंद्र भट्ट के बयान को गणेश गोदियाल ने बताया बचकाना, AAP ने भी जताई कड़ी आपत्ति
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने तिरंगा लगाने पर कांग्रेस ने बताई जीतः हरीश रावत ने आरएसएसप्रमुख मोहन भागवत की ओर से सोशल मीडिया पर तिरंगा (Mohan Bhagwat Flag DP) लगाए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अब उम्मीद करते हैं कि नागपुर में भी अब तिरंगा फहराएगा. हरीश रावत ने इसे कांग्रेस की जीत नहीं, बल्कि इसे देश की जीत बताया है. वहीं, उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. गांव-गांव में उत्साह है, लेकिन लोग महंगाई को लेकर दुखी भी हैं. कुछ लोगों ने उनसे बेरोजगारी के दंश से भी पीड़ित होने की बात कही है.
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस भी यात्रा निकाल रही है. यात्रा बीजेपी भी निकाल रही है. पहले तिरंगा केवल कांग्रेसी पकड़ते थे, लेकिन आज सभी लोग पकड़ रहे हैं. आज मोहन भागवत ने भी अपने पेज में तिरंगे को लगाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता, भारतीयता और तिरंगे को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. बीजेपी समेत अन्य पार्टियों ने भारतीयता और राष्ट्र का समावेश कहा है, जैसे कांग्रेस के पास है.