ETV Bharat / state

हरिद्वार में BJP के पूर्व विधायक का बेटा हादसे का शिकार, अस्पताल में भर्ती - Kanishka Karnwal accident

Deshraj son accident हरिद्वार में बीजेपी के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल का बेटा हादसे का शिकार हो गया. हादसा कैसे हुआ इसके कारणों का पता किया जा रहा है. घायल का उपचार हरिद्वार के निजी अस्पताल में चल रहा है.

car accident in haridwar
हरिद्वार में कार हादसा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2024, 3:54 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर में झबरेड़ा से भाजपा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल के बेटे की कार देवबंद-मंगलौर मार्ग पर एक खंभे से जा टकराई. हादसे में पूर्व विधायक के बेटे को चोटें आई हैं. घायल अवस्था में पूर्व विधायक के बेटे को उपचार के लिए रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खंभे से टकराने के बाद कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल का बेटा कनिष्क कर्णवाल अपनी इलेक्ट्रिक कार में सवार होकर कहीं जाने के लिए निकला था. जैसे ही कनिष्क देवबंद-मंगलौर रोड पर पहुंचा तो अचानक उसकी कार एक बिजली के खंभे से जा टकराई. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कार कई पलटी खाते हुए खाई में जा गिरी. हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से घायल कनिष्क का रेस्क्यू किया. पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया और पूर्व विधायक कर्णवाल को सूचना की दी.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट का कहना है कि एक कार खंभे से टकराई है. हादसे में कनिष्क को हल्की चोटें आई हैं. घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. उधर इस संबंध में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल से फोन पर बात की गई है. उन्होंने ज्यादा बात न करते हुए बताया कि बेटे के मुंह पर चोट आई है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर में झबरेड़ा से भाजपा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल के बेटे की कार देवबंद-मंगलौर मार्ग पर एक खंभे से जा टकराई. हादसे में पूर्व विधायक के बेटे को चोटें आई हैं. घायल अवस्था में पूर्व विधायक के बेटे को उपचार के लिए रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खंभे से टकराने के बाद कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल का बेटा कनिष्क कर्णवाल अपनी इलेक्ट्रिक कार में सवार होकर कहीं जाने के लिए निकला था. जैसे ही कनिष्क देवबंद-मंगलौर रोड पर पहुंचा तो अचानक उसकी कार एक बिजली के खंभे से जा टकराई. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कार कई पलटी खाते हुए खाई में जा गिरी. हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से घायल कनिष्क का रेस्क्यू किया. पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया और पूर्व विधायक कर्णवाल को सूचना की दी.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट का कहना है कि एक कार खंभे से टकराई है. हादसे में कनिष्क को हल्की चोटें आई हैं. घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. उधर इस संबंध में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल से फोन पर बात की गई है. उन्होंने ज्यादा बात न करते हुए बताया कि बेटे के मुंह पर चोट आई है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.