ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सवः हरिद्वार में PM मोदी करेंगे नगर वन का उद्घाटन, वन मंत्री लगाएंगे वृक्ष - नगर वन का उद्घाटन

कल (8 जुलाई) आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर के 75 नगर वन का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ हरिद्वार नगर वन में वन मंत्री सुबोध उनियाल 75 रुद्राक्ष के पौधे लगाएंगे. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

Haridwar Forest Nagar
हरिद्वार वन नगर
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 7:08 PM IST

हरिद्वारः आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कल (8 जुलाई) को देशभर में 75 नगर वन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद इन नगर वन में वृक्षारोपण किया जाएगा. इसी के तहत हरिद्वार के बैरागी बस्ती के पास नगर वन बनाया गया है. जहां कल (शुक्रवार) को प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल 75 रुद्राक्ष के पौधे लगाएंगे. इस दौरान कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. गुरुवार को वन विभाग द्वारा कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.

मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह आयोजन किया जा रहा है. पूरे देश में 75 नगर वनों का निर्माण किया गया है और उत्तराखंड में देहरादून और हरिद्वार में नगर वन बनाए गए हैं. इस मौके पर नगर वनों में प्लांटेशन का आयोजन किया जा रहा है. हरिद्वार नगर वन में मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा. इसमें उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में 75 पौधों का पौधारोपण किया जाएगा और वन मंत्री और वन अधिकारियों के द्वारा नगर वन में किए गए कार्यों का अवलोकन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में वृक्ष संरक्षण एक्ट में संशोधन, क्या होंगे फायदे और नुकसान, पढ़िए पूरी खबर

वहीं, नगर वन बनाए जाने के पीछे का मकसद बताते हुए सुशांत पटनायक ने बताया कि नगर वन बनाने का मकसद शहर के बीचों बीच एक ग्रीन एरिया डेवलप करना है. इससे हरिद्वार के लोग और आने वाले पर्यटक यहां पर आकर अपना बहुमूल्य समय बिता सकेंगे ओर नेचर का आनंद ले सकेंगे. वहीं, नगर वन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर बर्ड एरिया भी बनाया गया है. साथ ही गंगा के किनारे बीच कैंपिंग के लिए एरिया डेवलप किया गया है. जिन्हें आने वाले समय में और विकसित किया जाएगा.

हरिद्वारः आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कल (8 जुलाई) को देशभर में 75 नगर वन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद इन नगर वन में वृक्षारोपण किया जाएगा. इसी के तहत हरिद्वार के बैरागी बस्ती के पास नगर वन बनाया गया है. जहां कल (शुक्रवार) को प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल 75 रुद्राक्ष के पौधे लगाएंगे. इस दौरान कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. गुरुवार को वन विभाग द्वारा कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.

मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह आयोजन किया जा रहा है. पूरे देश में 75 नगर वनों का निर्माण किया गया है और उत्तराखंड में देहरादून और हरिद्वार में नगर वन बनाए गए हैं. इस मौके पर नगर वनों में प्लांटेशन का आयोजन किया जा रहा है. हरिद्वार नगर वन में मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा. इसमें उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में 75 पौधों का पौधारोपण किया जाएगा और वन मंत्री और वन अधिकारियों के द्वारा नगर वन में किए गए कार्यों का अवलोकन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में वृक्ष संरक्षण एक्ट में संशोधन, क्या होंगे फायदे और नुकसान, पढ़िए पूरी खबर

वहीं, नगर वन बनाए जाने के पीछे का मकसद बताते हुए सुशांत पटनायक ने बताया कि नगर वन बनाने का मकसद शहर के बीचों बीच एक ग्रीन एरिया डेवलप करना है. इससे हरिद्वार के लोग और आने वाले पर्यटक यहां पर आकर अपना बहुमूल्य समय बिता सकेंगे ओर नेचर का आनंद ले सकेंगे. वहीं, नगर वन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर बर्ड एरिया भी बनाया गया है. साथ ही गंगा के किनारे बीच कैंपिंग के लिए एरिया डेवलप किया गया है. जिन्हें आने वाले समय में और विकसित किया जाएगा.

Last Updated : Jul 7, 2022, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.