हरिद्वार: नवरात्रि से एक दिन पहले हरिद्वार की प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर के पास जंगल में आग लगने की घटना सामने आई है. जंगल में लगी आग इतनी भीषण थी कि मनसा देवी मंदिर में दर्शन-पूजन करने वाले यात्रियों के साथ-साथ आसपास के लोग भी सहम गए.
राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र हरिद्वार रेंज में मनसा देवी मंदिर के पास का यह जंगल न केवल तमाम प्राकृतिक संपदाओं से भरा हुआ है. बल्कि इस जंगल में बड़ी संख्या में वन्यजीव भी प्रवास करते हैं. ऐसे में जंगल में लगी आग कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती है.
ये भी पढ़ें: 'उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग' के शिकार हुए कई लोग, सीएम ने दी ये सलाह
मनसा देवी मंदिर के समीप लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि उन्हें हरकी पौड़ी सहित हरिद्वार के दूर-दराज के क्षेत्रों से भी देखा जा सकता था. राजाजी टाइगर रिजर्व हरिद्वार रेंज के रेंजर विक्रांत सैनी के अनुसार आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल, वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.