रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर किनारे स्थित बने कश्यप घाट के पास पेड़ पर अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गंगनहर में लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर नाम के युवक की मदद से अजगर को पेड़ से रेस्क्यू किया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ लेकर चली गई.
गंगनहर किनारे नगर के लोग सुबह के समय टहलने के लिए आते हैं. सुबह नगर के लोग गंगनहर किनारे टहलने के लिए आए हुए थे, इसी दौरान गंगनहर स्थित बने कश्यप घाट के पास एक पेड़ पर उन्हें एक बड़ा अजगर दिखाई दिया, पेड़ पर अजगर को बैठा देख आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी गंगनहर में लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर और वन विभाग की टीम को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और मोनू जलवीर मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद मोनू जलवीर की मदद से वन विभाग की टीम ने अजगर को पेड़ से रेस्क्यू किया.
पढ़ें-Watch Video: लोग जिसे समझ रहे थे गुलदार वो निकली लेपर्ड कैट, राहत की ली सांस
इसके बाद वन विभाग की की टीम अजगर को अपने साथ लेकर चली गई. वन दारोगा अमित त्यागी ने बताया कि अजगर इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचता है और छोटे-मोटे जानवरों को खाता है. उन्होंने कहा कि अजगर को दूर गंगा में छोड़ा जा रहा है. मोनू जलवीर ने बताया कि उनको किसी ने फोन पर जानकारी दी, जिसके बाद उसने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी. उन्होंने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू किया गया.