रुड़की: तेलीवाला गांव में खाली भूमि में हुए जलभराव से वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद तीन में से एक मगरमच्छ को पकड़ लिया है. जिसको टीम ने बाद में नदी में छोड़ दिया. बता दें कि रुड़की के तेलीवाला गांव में खाली पड़ी भूमि में जलभराव होने के कारण तीन मगरमच्छों ने यहां काफी समय से डेरा डाल रखा था.
इन मगरमच्छों की दहशत से ग्रामीण अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं देते थे. क्योंकि यह मगरमच्छ कभी भी रास्ते में आकर बैठ जाते हैं. वहीं, वन विभाग की टीम ने कई बार इन मगरमच्छों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में गढ्डे में गिरकर शख्स की मौत, डीआईजी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए आज वन विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ गांव पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद एक मगरमच्छ को पकड़ लिया गया. जिसको वन विभाग की टीम ने बाद में नदी में छोड़ दिया. मगरमच्छ पकड़े जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है, लेकिन दो मगरमच्छ और होने से दहशत अभी कम नहीं हुई है. वन विभाग अधिकारी का कहना है कि जल्दी ही दूसरे मगरमच्छों को भी पकड़ लिया जायेगा.