रुड़की: हरिद्वार जिले में बदमाशों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात भी मंगलौर दिल्ली हरिद्वार हाइवे पर स्थित ढाबे पर अज्ञात बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए थे. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना के बाद मौके पर ही सीओ मंगलौर व कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने मौके से कारतूस के खाली खोके बरामद किए. वहीं, घटना के बाद शुक्रवार को मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. जहां फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए.
दरअसल, बीती 3 अक्टूबर की देर रात मंगलौर बाईपास स्थित अबुल कलाम चौक पर डिलाइट ढाबे पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी थी. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया था. मंगलौर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. शुक्रवार को हरिद्वार से फोरेंसिक टीम और मंगलौर कोतवाली पुलिस भी ढाबे पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. फोरेंसिक टीम ने मौके से फायरिंग के फिंगर प्रिंट के साथ-साथ वीडियो ग्राफी और फोटो भी लिए हैं. फोरेंसिक टीम फायरिंग करने की दूरी से लेकर सभी एंगल से गंभीरता से जांच करने में जुटी है.
वहीं, इस मामले में डिलाइट ढाबे के स्वामी हाजी मोहम्मद आलम ने कहा कि उनका कुछ समय पहले पीर की बेशकीमती जमीन को लेकर विवाद हुआ था. उन्हें आशंका है कि उन्होंने ही उन पर जानलेवा हमला कराया होगा, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों का पता लगाएगी और आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे.
इस बाबत सीओ मंगलौर पंकज गैरोला का कहना है कि देर रात एक ढाबे पर फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई थी. जिसकी जांच जारी है. वहीं, फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी. मौके से साक्ष्य जुटाए (Forensic Team Collects Evidence From Dhaba) गए हैं.