लक्सर: शुगर मिल में अपशिष्ट से खाद बनाए जाने के दौरान उठने वाली दुर्गंध और इससे पैदा होने वाले मक्खी, मच्छरों के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बता दें, स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इसकी शिकायत करने पर भी प्रशासन इस मुद्दे पर मौन बैठा हुआ है.
आपको बता दें, शुगर मिल में गन्ने की पेराई के दौरान निकलने वाली राख व अन्य अपशिष्ट को खुले स्थान पर सड़ाकर इससे खाद बनाई जाती है. इस प्रक्रिया के दौरान इससे उठने वाली भीषण दुर्गंध आस पास के इलाके में फैलती है, जिसके फैलने से नगर में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है, इतना ही नहीं इस प्रक्रिया के दौरान खाद व अपशिष्ट से भारी संख्या में मक्खी-मच्छर भी पैदा हो रहे हैं, जिस कारण नगर में लोगों के घरों में मक्खी मच्छरों की भरमार है. मक्खी मच्छरों के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है.
पढ़े- हल्द्वानी: स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की 65 साल से ऊपर के प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग
दरअसल, मक्खी, मच्छरों से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. डॉक्टर भी साफ सफाई रखने के लिए कहते हैं, जिसके चलते कई बार जनता ने लक्सर शुगर मिल से फैलने वाली गंदगी की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की, लेकिन न जाने क्यों प्रशासन इस पर अपनी चुप्पी साधे हुए है.
पढ़े- केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से उत्तराखंड के इन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर
उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने कहा कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत अभी सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है और शीघ्र ही नगरपालिका के साथ बैठक करके उनको दिशा निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही शुगर मिल से संबंधित जो जानकारी अभी तक आई है, उसको जल्द ही ठीक कराया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.