लक्सर: पूरे देश में 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में लक्सर के सुल्तानपुर में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तिरंगा बाइक रैली निकालकर जश्न मनाया. साथ ही लक्सर के मदरसे में तिरंगा फहरा कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. वहीं, मदरसे के मोलवी हाजी ताहिर हसन ने कहा कि देश की आजादी के लिए हम सभी धर्मों के लोगों ने अपनी कुर्बानी दी तब जाकर हमें आजादी मिली है.
बता दें कि लक्सर के सुल्तानपुर में निकाली गई तिंरगा बाइक रैली पुलिस प्रसाशन की देखरेख में हुई. तिरंगा बाइक रैली पंचेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए सुल्तानपुर कस्बे के कई गांव से होकर वापिस पंचेश्वर महादेव मंदिर पर ख्तम हुई. इस दौरान युवाओं ने सभी लोगों को मिठाई खिलाई और कहा कि इस रैली को निकालने का मुख्य उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि देना है.
पढ़ें: उत्तराखंड के इस मंदिर में होती है भारत माता की पूजा, शहीदों को दी जाती है श्रद्धांजलि
वहीं, लक्सर के मदरसों में भी मनाया 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मदरसों में देश भक्ति के गीत गाये गए. मदरसे के मोलवी हाजी ताहिर हसन ने कहा कि देश की आजादी के लिए हम सभी धर्मों के लोगों ने अपनी कुर्बानी दी तब जाकर हमें आजादी मिली है.