लक्सर: उत्तराखंड शासनादेश से स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून ने लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है. इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा.
लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि लक्सर क्षेत्र से 5 गांव डोसनी, प्रतापपुर, हिरणाखेड़ी, महेशरी, गंगनौली को उत्तराखंड शासन ने प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है. इन गांव में स्वास्थ्य संबंधी विकास के लिए कार्य किए जाएंगे.
फिलहाल, शासन ने गांव की जनसंख्या, 0 से 1 वर्ष तक के बच्चों की संख्या, उनके नियमित टीकाकरण संबंधी जानकारी व गर्भवती महिलाओं की संख्या, आदि की विस्तृत जानकारी मांगी है. इन जानकारियों को स्वास्थ्य वर्कर व एएनएम विभाग को उपलब्ध करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खोला पिटारा, विभिन्न योजनाओं के लिए दी वित्तीय स्वीकृति
वहीं, सरकार की इस पहल का ग्रामीणों ने भी स्वागत किया है. साथ ही उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में गांव में संक्रमण से राहत मिलेगी.