रुड़की: नेशनल हाईवे-58 पर हुई बस और सेंट्रो कार की भिड़ंत का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बस और सेंट्रो कार में किस तरह से भिड़ंत हुई है. दोनों गाड़ियों की यह टक्कर आमने-सामने की नहीं हुई, बल्कि यह टक्कर दोनों गाड़ियों की साइड लगने से हुई है. जिसमें कार सवार पांच लोगों में से चार लोग घायल हो गए हैं, जबकि बस में सवार एक बुजुर्ग को चोटें आई है.
आपको बता दें दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिद्वार डिपो की बस और एक सेंट्रो कार की साइड लगने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त लगी की दिल्ली की और जा रही कार वापस हरिद्वार की तरफ मुड़ गई. हादसे के बाद आसपास के लोग कार के पास पहुंचे और कार सवार घायलों को कार से निकाल कर उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़े: ट्रक चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं, इस घटना में कार सवार पांच लोगों में से चार लोग घायल हुए थे, जबकि बस में सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति भी घायल हो गया था. सभी का उपचार सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.