हरिद्वारः कोतवाली पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें 2 युवतियां, 2 युवक और एक होटल मैनेजर शामिल है. मामला मंगलवार देर रात का है. हरिद्वार पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शिव मूर्ति चौक के पास वेलकम होटल पर छापेमारी की और देह व्यापार में संलिप्त दो युवतियों को दो युवकों के साथ अश्लील स्थिति में गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवकों में से एक युवक बिजनौर जिले का बीजेपी नेता भी है.
इस मामले में सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस की देर रात होटल की छापेमारी में 2 युवक और 2 युवतियों को देह व्यापार में गिफ्तार किया है. काफी समय से होटल वेलकम की पुलिस को सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर बीती देर रात कार्रवाई की गई.
उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पकड़ी गई युवतियों ने होटल कर्मचारियों को भी देह व्यापार में सहयोग किया जाना बताया है. इस पर पुलिस टीम ने होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों युवक बिजनौर के बताए जा रहे हैं, जबकि दोनों युक्तियां हरिद्वार की रहने वाली हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवकों में से एक युवक बिजनौर जिले का बीजेपी नेता भी है.