ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की धरपकड़ जारी - five accused arrested

पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की और पिटाई मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. मामले में एक स्थानीय पार्षद का नाम भी सामने आ रहा है.

पुलिसकर्मी से बदसलूकी
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 3:06 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, आज पुलिसकर्मी की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. उसमें पुलिसकर्मी के साथ शराब माफिया और इलाके की पार्षद ने भीड़ और शराब माफिया को उकसा कर न सिर्फ पुलिसकर्मी को पीटा बल्कि वर्दी भी फाड़ दी. कई घंटों तक तिबड़ी क्षेत्र में यह तमाशा चलता रहा. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के लोगों ने एक स्कूटी पकड़ी है. जिसकी डिग्गी में शराब भरी हुई है. शराब माफिया लोगों को देख स्कूटी में ताला लगाकर फरार हो गया. मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों ने जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट की. लोग पुलिस को यह स्कूटी ले जाने देने से मना कर रहे थे और उल्टा पुलिस पर ही शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगा रहे थे.

पढ़ें- स्वामी सत्यमित्रानंद को बाबा रामदेव ने दी श्रद्धांजलि, भू-समाधि में शामिल होंगी योगी समेत ये हस्तियां

पुलिसकर्मी से मारपीट और वर्दी फाड़ने के मामले में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि इस मामले में रानीपुर कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन अन्य नामजद और अज्ञात लोग फरार हैं. उनको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. इसमें पार्षद का नाम भी सामने आ रहा है. पार्षद के खिलाफ भी करवाई की जा रही है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, आज पुलिसकर्मी की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. उसमें पुलिसकर्मी के साथ शराब माफिया और इलाके की पार्षद ने भीड़ और शराब माफिया को उकसा कर न सिर्फ पुलिसकर्मी को पीटा बल्कि वर्दी भी फाड़ दी. कई घंटों तक तिबड़ी क्षेत्र में यह तमाशा चलता रहा. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के लोगों ने एक स्कूटी पकड़ी है. जिसकी डिग्गी में शराब भरी हुई है. शराब माफिया लोगों को देख स्कूटी में ताला लगाकर फरार हो गया. मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों ने जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट की. लोग पुलिस को यह स्कूटी ले जाने देने से मना कर रहे थे और उल्टा पुलिस पर ही शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगा रहे थे.

पढ़ें- स्वामी सत्यमित्रानंद को बाबा रामदेव ने दी श्रद्धांजलि, भू-समाधि में शामिल होंगी योगी समेत ये हस्तियां

पुलिसकर्मी से मारपीट और वर्दी फाड़ने के मामले में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि इस मामले में रानीपुर कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन अन्य नामजद और अज्ञात लोग फरार हैं. उनको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. इसमें पार्षद का नाम भी सामने आ रहा है. पार्षद के खिलाफ भी करवाई की जा रही है.

ब्रेकिंग हरिद्वार
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद पुलिसकर्मी के साथ क्षेत्रीय लोगो ने की मारपीट शिवलोक कॉलोनी से सटा तिबड़ी क्षेत्र का मामला खुलेआम शराब बेचने की रानीपुर पुलिस को मिली थी सूचना लोगों ने क्षेत्र में एक स्कूटी पकड़ी थी जिसकी डिग्गी में भरी थी शराब शराब माफिया लोगों को देख स्कूटी को छोड़ हुआ फरार मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों ने जमकर की धक्का-मुक्की और मारपीट लोग पुलिस को स्कूटी ले जाने से कर रहे थे मना और उल्टा पुलिस पर शराब पीकर ड्यूटी करने का लगा रहे थे आरोप शराब माफियाओं और उनके समर्थकों की यह सारी करतूत एक मोबाइल में हुई कैद इन लोगों ने पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ डाली हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली रानीपुर इंचार्ज शंकर सिंह बिष्ट ने स्कूटर को कब्जे में लेकर कोतवाली भिजवाया अब पुलिस उन लोगों की पहचान करने में जुट गई है जिन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और अभद्रता की
Last Updated : Jun 26, 2019, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.