हरिद्वार: नगर के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने साइकिल और पैदल रैली निकालते हुए लोगों को फिट रहने का संदेश दिया.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कहा कि आज का दिन अपने आप को फिट रखने के लिए प्रण लेने का दिन है. हम सब स्वस्थ रहेंगे तभी देश का विकास संभव है. वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वय डॉ. उमाकांत इंदौलिया ने कहा कि इस कार्यशाला में आए युवाओं में फिटनेस को लेकर रुचि पैदा हो जाए तो फिट इंडिया का सपना सार्थक हो जाए.
ये भी पढ़ें: विकासनगरः अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो वाहन सीज
विश्वविद्यालय के अभिभावक कुलाधिपति ने कहा कि युवा वही होता है जो भीतर और बाहर से फिट हो. युवाओं के बाहरी शरीर के साथ मन, कर्म और विचार भी युवा होने चाहिए. तभी फिट इंडिया का सपना पूरा होगा.