ETV Bharat / state

लक्सर में प्रॉपर्टी डीलर पर झोंका फायर, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - laksar crime news

लक्सर में प्रॉपर्टी डीलर अजय राज चौधरी के साथ मारपीट और तमंचे से फायरिंग करने का मामला सामने आया है. प्रॉपर्टी डीलर ने मामले में तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

laksar  crime news
लक्सर
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 6:57 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जनपद के लक्सर में प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट और तमंचे से फायरिंग का मामला सामने आया है. हमले में प्रॉपर्टी डीलर बाल-बाल बच गया है. मामले में प्रॉपर्टी डीलर ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार ज्वालापुर की पीएचडीसी कॉलोनी निवासी अजय राज चौधरी ने तहरीर देकर बताया है कि 10 जून को सुबह 9 बजे करीब वो अपने सुखपाल एन्क्लेव ऑफिस में बैठा हुआ था, तभी 5 लोग ऑफिस में घुसे मुझे धमकी दी. उन्होंने कहा कि वो यह ऑफिस और जमीन छोड़कर यहां से चले जाएं. मामला जमीन और पैसे के लेनदेन से जुड़ा है.

अजय राज चौधरी ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. रामपाल शर्मा पुत्र बाबूराम ने ऊपर तमंचे से फायर भी किया, जिसमें बड़ी मुश्किल से उनकी जान बची. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए. ऐसे में अजय राज चौधरी ने पुलिस तहरीर देकर आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पढे़ं- International Yoga Day: उत्तराखंड के 75 हेरिटेज स्थल पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि अजय राज चौधरी ने तहरीर दी है, जिसमें आरोपी रामपाल शर्मा पुत्र बाबूराम निवासी ज्वालापुर, धर्मपाल पुत्र कर्ताराम व आजाद पुत्र सुखपाल निवासी दाबकी खुर्द थाना लक्सर और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: हरिद्वार जनपद के लक्सर में प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट और तमंचे से फायरिंग का मामला सामने आया है. हमले में प्रॉपर्टी डीलर बाल-बाल बच गया है. मामले में प्रॉपर्टी डीलर ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार ज्वालापुर की पीएचडीसी कॉलोनी निवासी अजय राज चौधरी ने तहरीर देकर बताया है कि 10 जून को सुबह 9 बजे करीब वो अपने सुखपाल एन्क्लेव ऑफिस में बैठा हुआ था, तभी 5 लोग ऑफिस में घुसे मुझे धमकी दी. उन्होंने कहा कि वो यह ऑफिस और जमीन छोड़कर यहां से चले जाएं. मामला जमीन और पैसे के लेनदेन से जुड़ा है.

अजय राज चौधरी ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. रामपाल शर्मा पुत्र बाबूराम ने ऊपर तमंचे से फायर भी किया, जिसमें बड़ी मुश्किल से उनकी जान बची. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए. ऐसे में अजय राज चौधरी ने पुलिस तहरीर देकर आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पढे़ं- International Yoga Day: उत्तराखंड के 75 हेरिटेज स्थल पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि अजय राज चौधरी ने तहरीर दी है, जिसमें आरोपी रामपाल शर्मा पुत्र बाबूराम निवासी ज्वालापुर, धर्मपाल पुत्र कर्ताराम व आजाद पुत्र सुखपाल निवासी दाबकी खुर्द थाना लक्सर और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.