रुड़की: आबकारी गोदाम में सीज कर खड़ी की कई गाड़ियों में शुक्रवार को अचानक आग लग गई थी. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. तेज हवाओं के कारण आग की लपटे काफी ऊपर तक चली गई थी. मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने कई जैसे-कैसे आग पर काबू पाया. हालांकि तक सारी गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थी. अभीतक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है.
जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग ने शराब की लदी गाड़ियों को सीज कर गोदाम के पीछे स्थित तहसील परिसर में खड़ा किया था. शुक्रवार को इन गाड़ियों में अचानक आग लग गई थी. आबकारी विभाग और तहसील कर्मियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार की खचाखच भरी रहने वाली सड़कें बनीं क्रिकेट पिच और दुकानदार बने क्रिकेटर्स, जानें वजह
आग लगने की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल भी मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली. जेएम का कहना है कि आबकारी विभाग से कई बार पत्राचार कर इन वाहनों का वहां से अन्यत्र स्थानांतरित करने को कहा गया, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इस मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 15 सालों से बंद पड़ा IDPL का ऑक्सीजन प्लांट, कोरोना काल में होगा पुनर्जीवित!
आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार का कहना है कि विभाग की ओर से जो गाड़ियां सीज कर तहसील परिसर के पीछे खड़ी कराई गई थीं, उन गाड़ियों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है. नुकसान का सही आंकलन आग बुझने के बाद ही किया जा सकेगा.