रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रपुरी मोहल्ले में एक मेडिकल केयर सेंटर में अचानक आग लग गई. जिससे मेडिकल स्टोर संचालक को लाखों का नुकसान हो गया है. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मेडिकल केयर के स्वामी संदीप गोयल ने बताया कि वह देर शाम मेडिकल केयर सेंटर को बंद कर घर लौट गए थे. जब स्थानीय लोगों ने सेंटर में आग लगने की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे. जब तक मेडिकल सेंटर पर रखे सामान जलकर राक हो गया था. दमकल कर्मियों के मुताबिक फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है.