लक्सर: मेन बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग से मेडिकल स्टोर में रखी लाखों की दवाइयां जलकर राख हो गई हैं. इतना ही नहीं मेडिकल स्टोर के ऊपर एक मोबाइल की दुकान और बराबर में किताबों के गोदाम को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयां जलकर राख हो गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने वक्त रहते और अधिक नुकसान होने से पहले आग पर काबू पा लिया. सूचना मिलते ही लक्सर के तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने फायर बिग्रेड के अधिकारियों और दुकान मालिकों से घटना की जानकारी जुटाई.
मेडिकल स्टोर स्वामी बाबू खान ने बताया कि रोजाना की तरह वह शाम को मेडिकल स्टोर बंद करके घर चला गया था. आज सुबह अचानक किसी ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग रही है. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. देखा की अंदर से भयंकर लपटें उठ रही थी. वहां रखी सारी दवाइयां जलकर राख हो गई. किन कारणों से आग लगी है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उनके हिसाब से उनकी करीब लाखों की दवाइयों का नुकसान हुआ है.
पढ़ें- Uttarakhand Board Exam date: 16 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
उन्होंने बताया कि किसी ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद आग को बुझाने का काम शुरू हुआ. मेडिकल स्टोर की दवाइयां तो जलकर राख हो गई थी लेकिन आसपास मौजूद दुकानों में आग फैलने से पहले ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझा दिया. गनीमत रही कि सुबह-सुबह बाजार बंद था, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से, होगी त्रिस्तरीय जांच, CM धामी ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
लक्सर तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ भी घटनास्थल पर पहुंचे. चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया शार्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मामले की जांच की जा रही है.