रुड़की: भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई, जिसमे फैक्ट्री को करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग बुझाने के लिए अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
बता दे, भगवानपुर के रायपुर औधोगिक क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर की फैक्ट्री में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई. कंपनी के सुरक्षागार्ड ने आग की सूचना कंपनी के मालिक को दी. कम्पनी मलिक ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया.
पढ़ें- किसान आंदोलन : 8 जनवरी को अगली वार्ता, तोमर बोले- दोनों हाथों से बजती है ताली
आग का भीषण रूप देख फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. करीब आठ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, फैक्ट्री में रखा करोड़ों का माल जलकर स्वाहा हो गया. बताया जा रहा है फैक्ट्री में फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग का काम होता है, जिसके चलते फैक्ट्री में बड़ी तादाद में लकड़ी के उपकरण मौजूद थे, जिसके चलते आग ने विकराल रूप लिया है. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. साथ ही आग लगने से हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है.