लक्सर: साल 1946 में फायर कंपनी के लगभग 66 कर्मचारी एक अग्नि दुर्घटना में एक साथ शहीद हो गए थे. उनकी याद में हर वर्ष पूरा एक सप्ताह अग्निशमन विभाग शहीद सप्ताह मनाता है. इस वर्ष अग्निशमन विभाग ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये जागरूकता रैली निकालकर शहीद दिवस मनाया है. सभी शहीदों को नमन किया.
परेड का आयोजन: अग्निशमन विभाग ने शहीद दिवस मनाया और इस दौरान फायर सर्विस कर्मचारियों ने पहले परेड का आयोजन किया. फिर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शहीदी दिवस को लेकर लक्सर के फायर अधिकारी मेहताब अली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम यह सप्ताह शहीद सप्ताह के रूप में मनाते हैं. 1946 में फायर कंपनी के 60 से अधिक कर्मचारी एक अग्नि दुर्घटना में एक साथ शहीद हो गए थे. उनकी याद में यह सप्ताह मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: गर्मियों से पहले 'जल' रहा कुमाऊं और गढ़वाल! , दर्ज हुई 128 आग की घटनाएं, फेल हुआ 'आपदा' प्रबंधन
आम लोगों की जागरूकता के लिये निकाली गई रैली: यह दुर्घटना 14 अप्रैल 1946 को हुई थी इसके बाद भी कई लोग शहीद हुए, जिनकी याद में हम यह दिवस मनाते हैं. जन समुदाय को अग्नि के प्रति जागरूक करने एवं आग से संबंधित घटनाओं के लिये हम इस सप्ताह में अपने वाहनों की एक रैली निकालते हैं. ताकि आम आदमी अग्नि दुर्घटनाओं को लेकर जागरूक हो सके और इस तरह की होने वाली घटनाओं से बच सके. इस रैली को निकालने का उद्देश्य यह है कि हम आम लोगों को जितना हो सके जागृत कर सकें.