लक्सर: क्षेत्र के कंकर खाता उर्फ़ रसूलपुर गांव में दो घर में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई. ग्रामीणों ने प्रशासन को आग लगने की सूचना दी. इसके बाद भी प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
जानकारी के अनुसार मामचंद पुत्र छोटू अपने परिवार के साथ लक्सर क्षेत्र के गांव कंकर खाता उर्फ रसूलपुर में अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. साथ में उसके पुत्र का साला अंकुश भी उन्हीं के साथ रह रहा था. दोपहर के समय अंकुश और मामचंद का परिवार घर पर आराम कर रहा थे, तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई. आनन-फानन में अंकुश ने परिवार को बचाते हुए आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. पास में बनी घर की दो झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें रखा खाने पीने का सामान कपड़े इत्यादि जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई.इसके बाद लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे.
पढ़ें- रुद्रपुर में पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे में बुझाई
पीड़ित अंकुश ने बताया दोपहर के समय सारा परिवार आराम कर रहा था, तभी अचानक आग लग गई. जिसमें हमारा सारा सामान जलकर राख हो गया. सारा परिवार घर से बेघर हो गया है. उधर इस बाबत उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने कहा घटना की बाबत उन्हें जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने पर आग से हुए नुकसान का सर्वे कराकर परिवार के लोगों को मुआवजा दिया जाएगा. परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. उधर लक्सर के द्वितीय अग्निशमन अधिकारी महताब आलम ने बताया उन्हें आग लगने की बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई.