ETV Bharat / state

परिजनों ने युवक की हत्या का लगाया आरोप, कोतवाली में जमकर किया हंगामा - लक्सर हत्या कांड

मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी प्रमोद का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा किया.

murder
हत्या
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 10:28 AM IST

लक्सर: मोहम्मद बुजुर्ग गांव के एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर में एक युवती समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले को सहारनपुर पुलिस को स्थानांतरित करने की तैयारी कर रही है.

मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी प्रमोद गुरुवार की शाम से लापता था. जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को युवक के गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी. साथ ही उन्होंने एक युवती पर प्रमोद को डोसनी गांव बुलाने और उसके परिवार के लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. इस बीच युवक का शव सहारनपुर उत्तर प्रदेश के बलियाखेड़ी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से बंधा हुआ मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पढ़ें: उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में कम हुई आवाजाही, लॉकडाउन की बातों को बताया अफवाह

परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रमोद की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा किया. प्रमोद के पिता बाबूराम ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव की ही एक युवती से प्रमोद का प्रेम- प्रसंग चल रहा था. युवती पिछले कुछ दिनों से अपनी मौसी के घर डोसनी में रह रही थी. उसी ने फोन कर प्रमोद को डोसनी बुलाया था. इसके बाद प्रमोद का शव बलियाखेड़ी के समीप रेलवे मिला. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवती सुंदरी, उसके पिता नरेश, भाई विक्की, मौसा भोला और उसके भाई मान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया की घटना उत्तर प्रदेश के गागालेडी थाना क्षेत्र की है और मामले को स्थानांतरित करने की तैयारी की जा रही है.

लक्सर: मोहम्मद बुजुर्ग गांव के एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर में एक युवती समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले को सहारनपुर पुलिस को स्थानांतरित करने की तैयारी कर रही है.

मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी प्रमोद गुरुवार की शाम से लापता था. जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को युवक के गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी. साथ ही उन्होंने एक युवती पर प्रमोद को डोसनी गांव बुलाने और उसके परिवार के लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. इस बीच युवक का शव सहारनपुर उत्तर प्रदेश के बलियाखेड़ी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से बंधा हुआ मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पढ़ें: उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में कम हुई आवाजाही, लॉकडाउन की बातों को बताया अफवाह

परिजनों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रमोद की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा किया. प्रमोद के पिता बाबूराम ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव की ही एक युवती से प्रमोद का प्रेम- प्रसंग चल रहा था. युवती पिछले कुछ दिनों से अपनी मौसी के घर डोसनी में रह रही थी. उसी ने फोन कर प्रमोद को डोसनी बुलाया था. इसके बाद प्रमोद का शव बलियाखेड़ी के समीप रेलवे मिला. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवती सुंदरी, उसके पिता नरेश, भाई विक्की, मौसा भोला और उसके भाई मान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया की घटना उत्तर प्रदेश के गागालेडी थाना क्षेत्र की है और मामले को स्थानांतरित करने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.