रुड़की: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Finance Minister Premchand Aggarwal) ने नारसन बॉर्डर पर बनी राज्य कर जांच चौकी का औचक निरीक्षण किया. वहीं, इस निरीक्षण के दौरान वित्त मंत्री को मौके पर कई खामियां मिली. ऐसे में उन्होंने राज्य कर के शीर्ष अधिकारियों को तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि बुधवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नारसन बॉर्डर पर स्थित राज्य कर जांच चौकी का (state tax check post Narsan border) औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें यहां सेल टैक्स ऑफिसर जगदीश जोशी कार्यरत मिले. ऐसे में वित्त मंत्री ने चौकी की व्यवस्था और कार्यप्रणाली को लेकर जानकारी मांगी. उन्हें बताया गया कि यहां पर एक ही कर्मचारी की तैनाती की गई है, बताया कि ड्यूटी 24 घंटे के आधार वह कार्य कर रहे हैं. जिस पर वित्त मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की.
इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि लगातार 24 घंटे कार्य करना किसी भी कर्मचारी के लिए संभव नहीं है. इसके बाद वित्त मंत्री ने पिछले एक दिन की चौकी के द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी. जिस पर उपस्थित अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिला. साथ ही कई फाइलें व्यवस्थित तरीके से देखने को नहीं मिली. ऐसे में वित्त मंत्री ने पाया कि कर्मचारियों की संख्या न होने के कारण चौकी में साफ-सफाई की व्यवस्था भी चरमरा रखी है.
पढ़ें- Chardham Yatra: उत्तराखंड आने वाले हर श्रद्धालु की होगी कोरोना जांच, रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए मौके से ही कमिश्नर सेल टैक्स इकबाल अहमद से फोन पर बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि नारसन बॉर्डर उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश का काफी अहम बॉर्डर है. यहां कर्मचारी की संख्या बढ़ाई जाए। साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक फाइल को सुव्यवस्थित तरीके से रखा जाए. साथ ही लगातार 24 घंटे किसी कर्मचारी से काम न लिया जाए. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कि प्रदेश का राजस्व बढ़ाने में राज्यकर की अहम भूमिका है. यह सुनिश्चित किया जाए कि राजस्व वृद्धि में प्रत्येक कर्मचारी द्वारा ईमानदारी से कार्य किया जाए.