ETV Bharat / state

हरिद्वार पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए प्रत्याशी, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 16 लोगों पर केस दर्ज - पिरान कलियर

हरिद्वार पंचायत चुनाव में कुछ प्रत्याशी हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. यही कारण है कि हरिद्वार पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद कई गांवों में खूनी संघर्ष देखने को मिल रहा है. ताजा मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र का है. यहा दो गुटों में चुनावी रंजिश को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 3:21 PM IST

रुड़की: हरिद्वार पंचायत चुनाव तो खत्म हो गए हैं, लेकिन चुनावी रंजिश है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र का है, जहां एक पक्ष के लोगों ने दूसरे के घर में घुसकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक हारे हुए और पीड़ित जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक हैं.

जानकारी के मुताबिक, पिरान कलियर थाना पुलिस को शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी साजिद ने तहरीर देकर बताया है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जान आलम पक्ष के एक युवक ने मेरे भतीजें के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर गाली गलौज और मारने की धकमी दी, जिसके जवाब में मेरे भतीजे आशु ने भी जवाबी मैसेज भेज दिया.

हरिद्वार पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए प्रत्याशी
पढ़ें- हरिद्वार में बच्ची के साथ छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा

आरोप है कि मोबाइल पर जवाबी मैसेज मिलने के बाद जान आलम पक्ष की ओर से करीब दो दर्जन लोग लाठी डंडे लेकर आए और उन्होंने घर मे घुसकर आशु और हनीफा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं, चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग बीच-बचाव करने आए वाजिद, माजिद, मोहसिन के साथ भी मारपीट कर दी.

जिसके बाद घायल आशु और हनीफा का इलाज रुड़की सिविल अस्पताल में चल रहा है. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसमें आरोपी लाठी डंडे बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले में पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि साजिद की तहरीर पर जान आलम, सरफराज, मुनीर, सहनेवाज, जावेद, मोहम्मद, जावेद, सरफराज, मंसूर, शमसुद्दीन, महफूज, तनवीर , अफजाल, तस्लीम, नोमान, जीशान के खिलाफ गालीगलौज घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रुड़की: हरिद्वार पंचायत चुनाव तो खत्म हो गए हैं, लेकिन चुनावी रंजिश है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र का है, जहां एक पक्ष के लोगों ने दूसरे के घर में घुसकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक हारे हुए और पीड़ित जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक हैं.

जानकारी के मुताबिक, पिरान कलियर थाना पुलिस को शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी साजिद ने तहरीर देकर बताया है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जान आलम पक्ष के एक युवक ने मेरे भतीजें के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर गाली गलौज और मारने की धकमी दी, जिसके जवाब में मेरे भतीजे आशु ने भी जवाबी मैसेज भेज दिया.

हरिद्वार पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए प्रत्याशी
पढ़ें- हरिद्वार में बच्ची के साथ छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा

आरोप है कि मोबाइल पर जवाबी मैसेज मिलने के बाद जान आलम पक्ष की ओर से करीब दो दर्जन लोग लाठी डंडे लेकर आए और उन्होंने घर मे घुसकर आशु और हनीफा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं, चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग बीच-बचाव करने आए वाजिद, माजिद, मोहसिन के साथ भी मारपीट कर दी.

जिसके बाद घायल आशु और हनीफा का इलाज रुड़की सिविल अस्पताल में चल रहा है. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसमें आरोपी लाठी डंडे बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले में पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि साजिद की तहरीर पर जान आलम, सरफराज, मुनीर, सहनेवाज, जावेद, मोहम्मद, जावेद, सरफराज, मंसूर, शमसुद्दीन, महफूज, तनवीर , अफजाल, तस्लीम, नोमान, जीशान के खिलाफ गालीगलौज घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 3, 2022, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.