लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोर्ट में जीजा-साले में जमकर मारपीट हुई. दोनों 22 फरवरी को एक तारीख की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे, तभी दोनों मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों एक दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात कर दी. दोनों में से कोई भी किसी की सुनने को तैयार नहीं था. आखिर में पुलिस को बीच में आना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस दोनों को कोतवाली लेकर आ गई.
जानकारी के मुताबिक लक्सर के पास सुल्तानपुर गांव की युवक की शादी कई साल पहले यूपी के सहारनपुर जिले में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. जब दोनों के रिश्ते नहीं सुधरे तो महिला अपने मायके में आकर रहने लगी. दोनों पक्षों के बीच लक्सर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है.
पढ़ें- Haridwar Saint Fight: निर्मल अखाड़े के संतों में चली तलवारें, VIDEO वायरल
बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में महिला का भाई गुलजार और उसका पति सावेद सहारनपुर से लक्सर कोर्ट में तारीख पर पहुंच थे. तहसील परिसर में ही दोनों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी. अधिवक्ताओं से सूचना मिलने पर पुलिस तहसील पहुंची और दोनों को पकड़ कर ले गई.
वहीं, इस बाबत अधिवक्ता पंकज गुप्ता ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार थे, जिनके बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी. दोनों को लड़ते देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी. इस मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी एसएसआई अंकुश शर्मा ने बताया कि दोनों आपस जीजा-साले हैं. जानकारी के अनुसार जीजा ने दूसरी शादी कर ली, जिसकी जानकारी साले को हुई तो उसने जीजा से बात की. इसी बात पर दोनों के बीच मारपीट हो गई.