ETV Bharat / state

लक्सर में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस पर भी किया पथराव - एसडीएम गोपाल राम बिनवाल

लक्सर तहसील के शेरपुर बेला और माडा बेला गांव की सीमा पर ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों ने विवाद शुरू हो गया, जो मारपीट और पथराव में तब्दील हो गया. वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस के ऊपर भी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद मौके पर हरिद्वार एसएसपी पहुंचे और मामले को शांत कराया. गांव में भारी पुलिस बल तैनात की गई है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Gram Panchayat land dispute in Laksar
ग्राम पंचायत की जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 4:23 PM IST

लक्सर में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट.

लक्सर: शेरपुर बेला और मारा बेला गांव (Sherpur Bela and Mara Bela Village) के दो पक्षों में ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर मारपीट (Two parties fight over Gram Panchayat land) हो गया. इतना ही नहीं गेहूं बोने को लेकर शुरू हुए विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव भी किया गया. विवाद के बाद शेरपुर बेला गांव के लोग लक्सर तहसील पहुंचे. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान एक पक्ष ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया है. जिसकी सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) भी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम गोपाल राम बिनवाल (SDM Gopal Ram Binwal) ने बताया कि शेरपुर और माडा बेला पहले एक ही ग्राम पंचायत थी, लेकिन परिसीमन के बाद दोनों ग्राम पंचायतों को अलग कर दिया गया. विवाद की जड़ दोनों ग्राम पंचायतों की सीमा से सटी हुई गंगा नदी की 8 हेक्टेयर जमीन है. जिसके मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून से बेटियों को पिता से मिलवाने रुड़की पहुंची मां हुई लापता, लेटर देकर पुलिस के पास भेजा था

एसडीएम ने बताया कि यह सरकारी जमीन है. ऐसे में किसी भी पक्ष को कब्जा करने या फसल बोने का कोई अधिकार नहीं है. यहां गेहूं की फसल बोने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिसकर्मियों पर पथराव की सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से मामले की जानकारी जुटाई.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की है, जिसमें कुछ लोगों ने एक राय होकर पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. किसी भी सूरत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. आगे दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति न पैदा हो, इसके लिए गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है.

लक्सर में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट.

लक्सर: शेरपुर बेला और मारा बेला गांव (Sherpur Bela and Mara Bela Village) के दो पक्षों में ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर मारपीट (Two parties fight over Gram Panchayat land) हो गया. इतना ही नहीं गेहूं बोने को लेकर शुरू हुए विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव भी किया गया. विवाद के बाद शेरपुर बेला गांव के लोग लक्सर तहसील पहुंचे. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान एक पक्ष ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया है. जिसकी सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) भी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम गोपाल राम बिनवाल (SDM Gopal Ram Binwal) ने बताया कि शेरपुर और माडा बेला पहले एक ही ग्राम पंचायत थी, लेकिन परिसीमन के बाद दोनों ग्राम पंचायतों को अलग कर दिया गया. विवाद की जड़ दोनों ग्राम पंचायतों की सीमा से सटी हुई गंगा नदी की 8 हेक्टेयर जमीन है. जिसके मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून से बेटियों को पिता से मिलवाने रुड़की पहुंची मां हुई लापता, लेटर देकर पुलिस के पास भेजा था

एसडीएम ने बताया कि यह सरकारी जमीन है. ऐसे में किसी भी पक्ष को कब्जा करने या फसल बोने का कोई अधिकार नहीं है. यहां गेहूं की फसल बोने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिसकर्मियों पर पथराव की सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से मामले की जानकारी जुटाई.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की है, जिसमें कुछ लोगों ने एक राय होकर पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. किसी भी सूरत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. आगे दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति न पैदा हो, इसके लिए गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है.

Last Updated : Dec 14, 2022, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.