रुड़की: कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देशभर को लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस लॉकडाउन के बीच रुड़की के पुहाना गांव में दो समुदायों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. पुलिस के अनुसार इन दोनों पक्षो से एक-एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है.
बता दें कि रुड़की के पुहाना गांव में आज दो समुदायों के लोगों में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों की ओर से एक-एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि पुलिस ने की है. इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पढ़ें: पिथौरागढ़: पशुपालन विभाग के साथ महिलाएं बनीं मददगार, भूखे आवारा पशुओं को खिला रहे चारा
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुहाना गांव से दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और विवाद को शांत कराते हुए गांव मे पुलिसबल तैनात कर दिया गया. साथ ही उन्होंने बताया इस झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से एक-एक व्यक्ति घायल हुआ हैं, जिन्हें मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.