रुड़की: पीरपुरा गांव स्थित रिलीफ बॉयोटेक कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कंपनी की महिला कर्मचारियों ने कंपनी मालिकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लंच टाइम में कंपनी के मालिक महिलाओं से हाथ पैर दबवाते हैं. विरोध करने पर उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी भी देते हैं.
दरअसल, एक तो लॉकडाउन का असर मजदूरों की तनख्वाह पर पड़ रहा है. कंपनी में 8 घंटे के बदले 10 घंटे तक काम करना रिलीफ बॉयोटेक कंपनी के मालिकों और प्रबंधन का काम बन गया है. ऊपर से महिला कर्मचारी का कहना है कि कंपनी के मालिक उनसे लंच टाइम में हाथ पैर भी दबवाते हैं. वहीं, उन्हें अपनी नौकरी खोने का भी डर बना रहता है.
पढ़ें: उत्तराखंड लॉकडाउन: अब तक दर्ज किए गए 2189 मुकदमे, 391 गिरफ्तार
हालांकि, आज लगभग 30 कर्मचारियों को जब कंपनी से बाहर निकाल दिया गया तो उन्होंने पुलिस और मीडिया को सूचना दी. जिसके बाद महिला कर्मचारियों ने भी काम बीच में छोड़ कर मीडिया के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर की. वहीं, कंपनी के प्रबंधक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सभी आरोपो को नकारते हुए बताया कि उन पर लगाये गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. फिलहाल अभी पुलिस का कहना है कि अगर कंपनी के वर्कर अपनी तरफ से हो रहे शोषण के बावत कोई तहरीर देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.