लक्सर: मुजफ्फरनगर जिले के पुरजारी कोतवाली क्षेत्र के कमहेडा गांव निवासी शाहनजर ने 6 महीने से लापता अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है. पिता ने बेटी के पति और ससुरालजनों पर हत्या करने या बेच देने की आशंका जताई है. साथ ही एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी कोतवाली क्षेत्र के कमहेडा गांव निवासी शाहनजर ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने अपनी बेटी हुस्नबानो का निकाह लक्सर कोतवाली के मखियाली गांव में किया था, लेकिन उसकी बेटी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. छ: माह पहले उसकी बेटी अचानक गायब हो गई, इसके बाद से वो उसकी तलाश में दर-दर भटक रहा है.
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना ब्रिटिश आर्मी के साथ करेगी संयुक्त युद्धाभ्यास, डोगरा रेजीमेंट लेगी हिस्सा
पीड़ित पिता शाहनजर के अनुसार, उसका कोई बेटा नहीं है. उसकी बेटी को ससुराल वालों ने गायब किया है, क्योंकि उनकी नजर उसकी संपत्ति पर है. कई दिनों तक खबर न मिलने पर जब वो अपनी बेटी के ससुराल गया तथा तो उसे बेटी नहीं मिली. उसने अपनी बेटी के पति, ससुर, जेठ पर उसे कहीं बेच देने अथवा उसकी हत्या करने की आशंका जताते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पीड़ित लक्सर कोतवाली पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई. मामला पटेल नगर थाना देहरादून का होने के नाते एसएसपी हरिद्वार को अवगत कराते हुए पीड़ित को देहरादून भेजा गया.
कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ससुराल वालों ने हुस्नबानो के पति को बेदखल कर रखा था, इसलिए वो अलग देहरादून जाकर रह रहा था. वहीं से विवाहिता गायब हुई है इसलिए जहां से विवाहिता गायब हुई है, वहीं मामला दर्ज होगा.