ETV Bharat / state

टिड्डियों के हमले से डरे किसान, मदद के लिए लगाई सरकार से गुहार - Agriculture Officer Vikesh Kumar Singh Yadav

हरिद्वार के किसानोंं ने टिड्डियों के हमले से फसल को बचाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है. जिसको लेकर कृषि अधिकारी विकेश कुमार सिंह यादव ने कहा कि इस अपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ड्डियों के हमले
ड्डियों के हमले
author img

By

Published : May 30, 2020, 5:29 PM IST

हरिद्वार: कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन और प्राकृतिक आपदा की वजह से पहले ही किसानों की कमर टूटी हुई है. जिसके बाद खेती पर एक नई आफत दिख रही है. किसानों का कहना है कि पहले तो लॉकडाउन की वजह से परेशान थे और अब टिड्डियों के झुंड की वजह से डरे हैं. इस बावत किसानों ने सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की है. जिससे फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके.

कृषि अधिकारी विकेश कुमार सिंह यादव का कहना है कि टिड्डों के झुंड को देखते हुए हमें चेतावनी मिली है. ऐसे में सभी विभाग अलर्ट मोड़ पर हैं. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद और नोएडा के कृषि अधिकारियों से संपर्क किया गया है. दरअसल, टिड्डियों के उत्तराखंड आने का मार्ग यही है. जिसको देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जनपद में आपदा प्रबंधक समिति बनाई गई है. इस समिति के माध्यम से सभी विभागों की बैठक कर उनको निर्देशित किया जाएगा.

वहीं किसानों का कहना है कि कृषि मंत्री को पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की व्यवस्था करनी चाहिए. इसके साथ ही सरकार किसानों को दवाइयां उपलब्ध कराए. जिससे इन टिड्डियों को मारा या भगाया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस तरफ ध्यान नहीं देगी तो किसान आंदोलन करने पर विवश होंगे.

हरिद्वार: कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन और प्राकृतिक आपदा की वजह से पहले ही किसानों की कमर टूटी हुई है. जिसके बाद खेती पर एक नई आफत दिख रही है. किसानों का कहना है कि पहले तो लॉकडाउन की वजह से परेशान थे और अब टिड्डियों के झुंड की वजह से डरे हैं. इस बावत किसानों ने सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की है. जिससे फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके.

कृषि अधिकारी विकेश कुमार सिंह यादव का कहना है कि टिड्डों के झुंड को देखते हुए हमें चेतावनी मिली है. ऐसे में सभी विभाग अलर्ट मोड़ पर हैं. उन्होंने कहा कि गाजियाबाद और नोएडा के कृषि अधिकारियों से संपर्क किया गया है. दरअसल, टिड्डियों के उत्तराखंड आने का मार्ग यही है. जिसको देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जनपद में आपदा प्रबंधक समिति बनाई गई है. इस समिति के माध्यम से सभी विभागों की बैठक कर उनको निर्देशित किया जाएगा.

वहीं किसानों का कहना है कि कृषि मंत्री को पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की व्यवस्था करनी चाहिए. इसके साथ ही सरकार किसानों को दवाइयां उपलब्ध कराए. जिससे इन टिड्डियों को मारा या भगाया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस तरफ ध्यान नहीं देगी तो किसान आंदोलन करने पर विवश होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.