रुड़की: कृषि कानूनों के विरोध को लेकर दिल्ली में चल रहा किसानों का प्रदर्शन अब उग्र होता जा रहा है. अब क्योंकि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गणतंत्र दिवस की परेड में ट्रैक्टर परेड की घोषणा कर चुके हैं. तो इसके लिए किसानों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. आज रुड़की में ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल की गई.
भारतीय किसान यूनियन गणतंत्र दिवस पर देश से एक करोड़ किसानों को एक लाख ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली आने का निमंत्रण दे चुका है, जो गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे.
पढ़ेंः किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश में निकाली गई ट्रैक्टर रैली, किसानों ने भरी हुंकार
उत्तराखंड में भी किसानों ने ट्रैक्टर परेड की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली के निकलेंगे. आज सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने रुड़की के मंगलौर नारसन बॉर्डर पर ट्रैक्टरों की रिहर्सल की. किसानों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक सरकार काला कानून वापस नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा.