रुड़की: सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड इकबालपुर के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश है. गन्ना भुगतान ना मिलने से नाराज किसानों ने समिति के खिलाफ नारेबाजी की और समिति के गेट पर तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया. वहीं, किसानों ने समिति पर किसानों का शौषण करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, किसानों का आरोप है कि चीनी मील से पैसा समिति में आने के बाद भी उन्हें भुगतान के लिए चक्कर कटाये जा रहे हैं. ऐसे में भुगतान ना मिलने से किसानों के सामने परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. लिहाजा, आक्रोशित किसानों ने समिति में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कार्यालय में तालाबंदी कर दी.
ये भी पढ़े: पेसिफिक मॉल प्रबंधन ने फुटपाथ पर किया कब्जा, निगम कर सकता है कार्रवाई
वहीं, सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड इकबालपुर के सचिव कुलदीप सिंह तोमर ने बताया कि समिति में कर्मचारियों की कमी के चलते भुगतान में देर हुई है. उच्चाधिकारियों से कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है, जिसके बाद किसानों का भुगतान समय पर हो पायेगा.