ETV Bharat / state

रुड़कीः चीनी मिल में किसानों ने की हवा में फायरिंग, मची अफरा-तफरी

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:53 PM IST

चीनी मिल में किसानों के दो गुटों में लाइन को लेकर झड़प हो गई. एक गुट के मान जाने के बाद जब दूसरा गुट अंदर दाखिल हुआ तो उसमें कुछ किसानों के हवा में फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

roorkee firing.
roorkee firing.

रुड़कीः उत्तम शुगर मिल में कुछ किसानों ने कई राउंड फायरिंग कर दी. मामला था मिल के बाहर लाइन में लगी ट्रैक्टर ट्रालियों का. यहां कुछ किसान लाइन में घुसकर मिल में पहले जाने की बात करने लगे. उसपर अन्य किसानों ने शालीनता दिखाते हुए उनको पहले जाने दिया. फिर क्या था उक्त किसान ट्रैक्टर ट्रालियों पर चढ़े और कई राउंड फायरिंग कर डाली. जिससे मिल में अफरा-तफरी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

चीनी मिल में किसानों ने की हवा में फायरिंग

आज सुबह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उत्तम शुगर मिल में गन्ने की लाइनों में ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें थितकी गांव निवासी कुछ युवकों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के ऊपर खड़े होकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दी. इससे किसानों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर भारी पुलिस बल ने शांति व्यवस्था कायम करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

roorkee firing
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी.

उधर, चीनी मिल प्रबंधन और नाराज किसानों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एंट्री गेट बंद कर दिया. करीब 5 घंटे तक मौके पर हंगामा मचा रहा. प्रशासनिक अधिकारियों, किसानों और मिल अधिकारियों की वार्ता के बाद ये तय हुआ कि मिल प्रशासन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगा. जिसके बाद नाराज किसान सहमत हुए और एंट्री खोली गई. वहीं, बताया जा रहा है कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त घटना कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पढ़ेंः हरिद्वार: मासूम के साथ दुराचार और हत्या मामले में पुलिस पर भारी दबाव, DGP ने की समीक्षा

इस मामले में सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि लाइन में लगने के विवाद के बाद कुछ किसानों ने फायरिंग की है. जिनमें से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. अभी पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रुड़कीः उत्तम शुगर मिल में कुछ किसानों ने कई राउंड फायरिंग कर दी. मामला था मिल के बाहर लाइन में लगी ट्रैक्टर ट्रालियों का. यहां कुछ किसान लाइन में घुसकर मिल में पहले जाने की बात करने लगे. उसपर अन्य किसानों ने शालीनता दिखाते हुए उनको पहले जाने दिया. फिर क्या था उक्त किसान ट्रैक्टर ट्रालियों पर चढ़े और कई राउंड फायरिंग कर डाली. जिससे मिल में अफरा-तफरी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

चीनी मिल में किसानों ने की हवा में फायरिंग

आज सुबह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उत्तम शुगर मिल में गन्ने की लाइनों में ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें थितकी गांव निवासी कुछ युवकों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के ऊपर खड़े होकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दी. इससे किसानों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर भारी पुलिस बल ने शांति व्यवस्था कायम करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

roorkee firing
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी.

उधर, चीनी मिल प्रबंधन और नाराज किसानों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एंट्री गेट बंद कर दिया. करीब 5 घंटे तक मौके पर हंगामा मचा रहा. प्रशासनिक अधिकारियों, किसानों और मिल अधिकारियों की वार्ता के बाद ये तय हुआ कि मिल प्रशासन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगा. जिसके बाद नाराज किसान सहमत हुए और एंट्री खोली गई. वहीं, बताया जा रहा है कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त घटना कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पढ़ेंः हरिद्वार: मासूम के साथ दुराचार और हत्या मामले में पुलिस पर भारी दबाव, DGP ने की समीक्षा

इस मामले में सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि लाइन में लगने के विवाद के बाद कुछ किसानों ने फायरिंग की है. जिनमें से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. अभी पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.