रुड़की: देशभर में कोरोना जैसी महामारी को लेकर लॉकडाउन चल रहा है और ऐसे में किसानों की गेहूं की फसल भी पूरी तरह तैयार खड़ी है. जिसको लेकर उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई हैं. वहीं, अब रुड़की में किसान अधिकारियों से फसल काटने को लेकर गुहार लगा रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान उनको ज्यादा समय दिया जाए जिससे वे अपनी फसल को सही समय पर काट सकें.
पढ़े- सरकार की सामाजिक संगठनों से अपील, बढ़-चढ़कर निभाएं जिम्मेदारी
वहीं, इस संबंध में किसानों ने अधिकारियों से भी गुहार लगाई है. जिसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि किसानों को हिदायत दी गयी है कि सभी किसान सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खेतों में जाकर गेंहू का कटान कर सकते हैं और फसल काटने के दौरान कम से कम लोग ही खेत में जा सकते हैं. वाहन के तौर पर एक मोटरसाइकिल या स्कूटर ही लेकर जाना सुनिश्चित करें. साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास तौर पर ध्यान रखें.